18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूर होंगी एप्रोच रोड की बाधाएं

सोनपुर : अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में मंगलवार को पहलेजा दीघा रेल सह सड़क पुल के एप्रोच रोड संबंधित बाधाओं को दूर करने को लेकर जिला प्रशासन एवं पुल निर्माण निगम के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. बैठक में डीएम दीपक आनंद, पुल निर्माण निगम के अध्यक्ष सहित कई अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे. […]

सोनपुर : अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में मंगलवार को पहलेजा दीघा रेल सह सड़क पुल के एप्रोच रोड संबंधित बाधाओं को दूर करने को लेकर जिला प्रशासन एवं पुल निर्माण निगम के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. बैठक में डीएम दीपक आनंद, पुल निर्माण निगम के अध्यक्ष सहित कई अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे.

बैठक के उपरांत पुल निर्माण निगम के अध्यक्ष विनय कुमार एवं अन्य स्थानीय पदाधिकारी ने एप्रोच रोड स्थल का जायजा लिया. साथ ही गंगाजल एवं चौसिया के ग्रामीणों से पुल निर्माण के अध्यक्ष ने बात की. ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से पदाधिकारियों को अवगत कराया. अनुमंडल पदाधिकारी मदन कुमार ने बताया कि बैठक में जल्द-से-जल्द एप्रोच रोड संबंधित बाधाओं को दूर करने की चर्चा की गयी. साथ ही जिन भू् -स्वामी का जमीन एप्रोच रोड में है

और किसी कारण से उनकी शेष राशि का भुगतान नहीं हो सका है. उनकी शेष राशि बैंक में जमा कर दिया जायेगा. सारी कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद जिसके पक्ष में निर्णय होगा, उसे भुगतान कर दिया जायेगा. एप्रोच रोड का कार्य संपन्न होने के बाद जितनी जल्द सड़क यातायात शुरू होगा, उतनी ही जल्द महात्मा गांधी सेतु पर यातायात कम होगा.

महात्मा गांधी सेतु पर यातायात कम होने के कारण जल्द-से-जल्द उसका पुन: निर्माण कार्य शुरू हो सकेगा.
डीएम, पुल निर्माण निगम के अध्यक्ष समेत अन्य अधिकारी थे मौजूद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें