छपरा (सारण) : बिहार के छपरा में अवतार नगर थाना क्षेत्र के रामगढ़ा गांव में एक जन्मदिन पार्टी में खीर खाने सेसौ लोगों के बीमार होने का मामला सामने आया है. इन लोगों ने जिस गाय के दूध से बनी खीर खायी थी, उसे दो दिन पहले पागल कुत्ते ने काट लिया था. गाय की स्थिति काफी नाजुक है. खीर खाने वाले लोग भी बेचैन हैं. गुरुवार को कुछ लोग अस्पताल पहुंचे, जिसके बाद इस मामले का खुलासा हुआ.
अस्पताल प्रशासन ने सभी लोगों को तत्काल एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाने की सलाह दी है. लेकिन अस्पताल में एंटी रैबीज इंजेक्शन नहीं रहने के कारण सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में भी एंटी रैबीज उपलब्ध नहीं हो सका. सभी को शुक्रवार को एंटी रैबीज उपलब्ध कराने का अस्पताल प्रशासन ने भरोसा दिलाया है. इस घटना के बाद से रामगढ़ा गांव में अफरा-तफरी मची हुई है. दर्जनों परिवार के लोग बेचैन हैं. जितेंद्र राय के दरवाजे पर बंधी गाय को लोग देखने पहुंच रहे हैं. वह भी पागल कुत्ते की तरह हरकत कर रही है.