एक दिन बाद पहुंची स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट
Advertisement
ट्रेनों की लेट-लतीफी से परेशान रहे यात्री
एक दिन बाद पहुंची स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों का घंटों विलंब से सोमवार को परिचालन हुआ. ठंड व कोहरे के कारण ट्रेनों की परिचालन व्यवस्था पूरी तरह चरमरा सी गयी है. ट्रेनों की लेटलतीफी बढ़ती जा रही है. ट्रेनों की लेट लतीफी के […]
छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों का घंटों विलंब से सोमवार को परिचालन हुआ. ठंड व कोहरे के कारण ट्रेनों की परिचालन व्यवस्था पूरी तरह चरमरा सी गयी है. ट्रेनों की लेटलतीफी बढ़ती जा रही है. ट्रेनों की लेट लतीफी के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. विलंबित ट्रेनों की प्रतीक्षा कर रहे यात्री ठंड व कोहरे में दिन भर ठिठुरते रहे. जयनगर से अमृतसर जाने वाली अप सरयू यमूना एक्सप्रेस रविवार को दोपहर के बजाय सोमवार की सुबह में पहुंची. डाउन स्वतंत्रता सेनानी 18 घंटा विलंबित होने के कारण रविवार के बदले सोमवार को छपरा जंकशन पर पहुंची.
अप सारनाथ एक्सप्रेस एक घंटा, सियालदह-बलिया एक्सप्रेस तीन घंटा, अपर पूर्वांचल एक्सप्रेस 2 घंटा, बालसाड एक्सप्रेस 6 घंटा, डाउन गोंदिया एक्सप्रेस चार घंटे विलंब से चली. डाउन राजधानी एक्सप्रेस दो घंटा और डाउन सारनाथ एक्सप्रेस चार घंटे विलंब से छपरा पहुंची. इसके अलावा करीब एक दर्जन अन्य ट्रेनें दो से लेकर 12 घंटे विलंब से चल रही है. लंबी दूरी की महत्वपूर्ण आधा दर्जन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. एक दर्जन ट्रेनों को रिशिडयूलड कर दिया गया है.
चेनपुलिंग के कारण पुल पर 40 मिनट खड़ी रही बालसाड़ एक्सप्रेस : छपरा . पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा बलिया रेलखंड पर स्थित मांझी रेल पुल पर बालसाड़ से मुजफ्फरपुर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन चेन पुलिंग के कारण 40 मिनट तक खड़ी रही. इस वजह से इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. घने कोहरे व ठंड के कारण चेन पुलिंग में फंसी ट्रेन का परिचालन बहाल करने में गार्ड व चालक को काफी मशक्कत करनी पड़ी. चेनपुलिंग पीछे के तीसरे कोच में किया गया था. चालक सड़क पुल से पीछे गया और चेनपुलिंग को ठीक किया जिसके बाद ट्रेन का परिचालन बहाल हो सका. इस दौरान अप साइड की कई ट्रेनें छपरा जंकशन और डाउन साइड की ट्रेनें सुरेमनपुर बकुल्हां स्टेशनों पर खड़ी रही. इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ा. रेलकर्मियों ने बताया कि सुबह 6.40 बजे बकुल्हां से बालसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस खुली और मांझी पुल के पास पहुंची, तबतक किसी ने चेन पुलिंग कर दिया. इस वजह से ट्रेन पुल में ही खड़ी हो गयी. वैक्यूम ठीक होने के बाद जब ट्रेन का परिचालन हुआ तो, यात्रियों ने राहत की सांस ली.
बिना टिकट यात्रा करते 165 यात्री पकड़ाये : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा कचहरी स्टेशन पर बिना टिकट यात्रियों के खिलाफ सघन जांच अभियान सोमवार को चलाया गया. इस दौरान बिना टिकट यात्रा करते 165 यात्रियों को पकड़ा गया जिनसे जुर्माना व किराया के रूप में एक लाख 12 हजार रूपये की राशि वसूली गयी. अभियान का नेतृत्व प्रभारी मुख्य टिकट निरीक्षक आरएन साह, डीसीआई गणेश यादव, आरपीएफ उप निरीक्षक अभय कुमार राय ने किया. छपरा कचहरी से होकर गुजरने वाली पैसेंजर ट्रेनों के अलावां लंबी दूरी के महत्वपूर्ण ट्रेनों में भी जांच किया गया. इस अभियान से बिना टिकट यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल रहा. टिकट बुकिंग काउंटरों पर भी टिकट लेने वालों की अन्य दिनों की तुलना में भीड़ अधिक रही. सुबह से लेकर शाम तक चले जांच अभियान को लेकर स्टेशन पर गहमा-गहमी रही. सुबह में जब टिकट जांच शुरू हुई यात्रियों में भगदड़ मच गयी.
क्या कहते हैं अधिकारी
ठंड व कोहरे के कारण ट्रेनों का विलंब से परिचालन हो रहा है. संरक्षा की दृष्टि से ट्रेनों का परिचालन गति नियंत्रित कर किया जा रहा है.
अशोक कुमार, रेलवे जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी मंडल, पूर्वोत्तर रेलवे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement