छपरा : जयप्रकाश विश्वविद्यालय प्रशासन ने विगत आठ दिसंबर को हुए पांच कर्मियों के आदेश को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है. इस आशय का नोटिफिकेशन कुलपति के आदेश पर कुलसचिव डॉ विभाष यादव ने जारी किया है. ज्ञात हो कि महेंद्र महाविद्यालय गोपालगंज के ईश्वर चंद सिंह को जगदम कॉलेज
एचआर कॉलेज मैरवा के सत्येंद्र कुमार सिंह को अर्थशास्त्र पीजी विभाग, बीपीएस कॉलेज भोरे के मंसूर कुमार को जगलाल चौधरी कॉलेज, जेपीएम के विपिन कुमार को रसायन पीजी विभाग एवं जेपीएम के पंकज कुमार सिंह को वाणिज्य पीजी विभाग में स्थानांतरित किया गया था. अब सभी कर्मी अपने पूर्व के मूल संस्था में ही बनेंगे रहेंगे.