अमनौर : स्थानीय थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव से पिछले माह हुई अपहृत युवती को अमनौर पुलिस अब तक बरामद नहीं कर सकी. वहीं अपहृता के परिजन युवती के बरामदगी के लिए अमनौर थाने पहुंच पुलिस से गुहार लगायी. मालूम हो कि पिछले माह सुदर्शन राम की नाबालिग लड़की काल्पनिक नाम रूबी अपने घर से बाहर निकली थी कि कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया था. काफी खोजबीन के बाद अपहृता के पिता ने अमनौर थाने में 11 नवंबर को पड़ोस के गांव भागवतपुर निवासी विपिन कुमार व परमा सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी अब तक युवती का पता लगाने में अमनौर पुलिस नाकाम रही. अपहृता के पिता सुदर्शन राम ने बताया कि लगभग एक महीने से काफी खोजबीन कर रहे हैं, लेकिन मेरी पुत्री का कहीं पता नहीं चला. वहीं पुलिस प्रशासन भी अब तक नहीं ढूंढ़ पायी है. घर में सभी का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस अबतक कोई कार्रवाई नहीं की है. इधर थानाध्यक्ष उदय कुमार ने कहा कि इस मामले में छापेमारी की जा रही है. प्रथम दृष्टया से यह प्रेम प्रसंग का मामला प्रतित लग रहा है.