दाउदपुर (मांझी) : स्थानीय थाना क्षेत्र के लेजुआर गांव में रविवार को दस दिन पूर्व हुए विवाद के कारण चाकू से गोद कर एक व्यक्ति घायल कर दिया. इलाज के लिए पहुंचते ही रास्ते में उसकी मौत हो गयी. उक्त व्यक्ति की स्थिति को गंभीर देख परिजनों ने दाउदपुर के निजी अस्पताल में इलाज कराया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजन ने व्यक्ति की मृत अवस्था में दाउदपुर थाना लाया. प्राप्त जानकारी के अनुसार लेजुआर गांव छोटन महतो को गांव के ही विक्की तिवारी, मनीष तिवारी ने चाकू मार कर जख्मी कर दिया.
बताया जाता है कि दस दिन पूर्व मृतक के भतीजा फुलेना महतो का पुत्र विकास कुमार को कुदाल से मार कर जख्मी कर दिया गया था. जिसका उपचार पटना अस्पताल में चल रहा है. इस मामले में घायल के बयान पर कांड संख्या 162/16 में दाउदपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज है. इस घटना से गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. वही आस पास के घरों में भय का माहौल बना है. ग्रामीणों ने मृतक के शव को समाचार लिखे जाने तक थाना परिसर में रखा है. स्थानीय पुलिस को उस वक्त होश उड़े, जब ग्रामीण इस घटना की सूचना दी तथा शव को थाना में रखा. आनन-फानन में पुलिस ने