भेल्दी (अमनौर) : अमनौर प्रखंड के कोरेया शिवमंदिर से आदर्श टोला कोरेया तक मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से बन रही सड़क में खराब मेटेरियल प्रयोग करने पर स्थानीय ग्रामीणों ने रविवार को विरोध कर काम को बंद करा दिया. आक्रोशित ग्रामीणों में अजय कुमार सिंह, अभय सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, भोला मियां, असगर अली, भवन सिंह, शम्भू सिंह, मुकेश सिंह, सुजीत कुमार सिंह आदि ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण में घटिया मेटेरियल का उपयोग हो रहा है, मोरम की जगह माटी लगाया जा रहा है
और गिट्टी भी नही डाली जा रही है, कही-कही गिट्टी छिंटा जा रहा है. कम्पनी से कई बार शिकायत के बाजवूद काम में सुधार नही हो रही है. इसलिए काम बंद कराया जा रहा है. जब तक सड़क निर्माण को बेहतर मेटेरियल से नहीं बनाया जाता तब तक काम बंद रहेगा. ग्रामीणों की ओर से काम को रोके जाने के बाद निर्माण कार्य में लगे लेबर व मिस्त्री काम छोड़ चले गये. इस संबंध में जब कम्पनी से बात की गई तो मोबाईल पर सपंर्क नही हो सका.