18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेज से नकदी समेत कागजात की चोरी

डोरीगंज (छपरा) : डोरीगंज स्थित एसएन चौरसिया काश्मीर राय डिग्री कॉलेज को शुक्रवार की रात चोरों ने अपना निशाना बनाया. जिसके दौरान कॉलेज के प्राचार्य कक्ष और स्टोर रूम की कुण्डियां तोड़ तीन अलमीरा मे रखे कॉलेज के कई संचिकाओ व कागजातो समेत छात्र-छात्राओं के माइग्रेशन सर्टिफिकेट आदि की चोरी के साथ मेज के दराज […]

डोरीगंज (छपरा) : डोरीगंज स्थित एसएन चौरसिया काश्मीर राय डिग्री कॉलेज को शुक्रवार की रात चोरों ने अपना निशाना बनाया. जिसके दौरान कॉलेज के प्राचार्य कक्ष और स्टोर रूम की कुण्डियां तोड़ तीन अलमीरा मे रखे कॉलेज के कई संचिकाओ व कागजातो समेत छात्र-छात्राओं के माइग्रेशन सर्टिफिकेट आदि की चोरी के साथ मेज के दराज में रखे नकद तेरह हजार पांच सौ रूपये भी चोरी कर लिये.

कॉलेज के सचिव एसएन चौरसिया के मुताबिक चोरी गये कैश कॉलेज के जारी कन्स्ट्रक्शन निर्माण मे लगे मजदूरो के भुगतान के लिये रखे हुए थे. चौरसिया ने बताया कि यह घटना बीती रात की है. चोर दक्षिणी छोर पर आम के पेड़ के सहारे चाहरदीवारी के अन्दर दाखिल हुए और प्राचार्य कक्ष और स्टोर रूम की कुण्डी उखाड़ तीन अलमीरा कई कागजात चोरी कर लिये.

पीड़ित के अनुसार इसकी जानकारी तब हुई जब कोचिंग कराने के लिए सुबह पहुंचे कॉलेज के एक शिक्षक की नजर प्राचार्य कक्ष व स्टोर रूम की टूटी कुण्डियो पर पड़ी. जिसकी तत्काल सूचना कॉलेज के सचिव एसएन चौरसिया को दी. जिनके द्वारा स्थानीय थाने को सूचित कर घटना की जानकारी दी गयी.
कॉ़लेज प्रबंधन के मुताबिक जरूरी फाईलो के साथ छात्र-छात्राओ के प्रमाण-पत्रो की चोरी दुर्भावना से प्रेरित किसी साजिश का मामला प्रतीत होता है. इस संबंध मे सचिव एसएन चौरसिया ने स्थानीय थाने को आवेदन देकर अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है तथा इस दिशा में जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें