18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोट बदलने के लिए बैंकों में लगीं कतारें

दिघवारा : केंद्र की मोदी सरकार द्वारा 500 व 1000 के नोट के बंद किये जाने की घोषणा के बाद से बैंकों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ने के कारण हर बैंकों का सिस्टम पंगु हो गया है. अफरातफरी के दूसरे दिन ‘प्रभात खबर ‘ की टीम ने प्रखंड अधीन क्षेत्रों के सार्वजनिक बैंकों का दौरा […]

दिघवारा : केंद्र की मोदी सरकार द्वारा 500 व 1000 के नोट के बंद किये जाने की घोषणा के बाद से बैंकों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ने के कारण हर बैंकों का सिस्टम पंगु हो गया है. अफरातफरी के दूसरे दिन ‘प्रभात खबर ‘ की टीम ने प्रखंड अधीन क्षेत्रों के सार्वजनिक बैंकों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. हर बैंकों के बाहर भयावह,हंगामेदार व अफरातफरी वाली स्थिति दिखी. हर बैंकों के सामने ग्राहकों की अप्रत्याशित भीड़ नजर आयी. बैंकों के खुलने के दो घंटों के पहले से ही रुपया बदलने व राशि प्राप्त करने वाले ग्राहकों की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी थी. हर जगह मुख्य गेटों के बाहर ग्राहकों को जानलेवा भीड़ से जूझते देखा गया, लोग सीढ़ी पर खड़े होकर भी बैंकों के खुलने का इंतजार करते मिले. पुरुष व महिला हर किसी को बैंकों में घुसने की की बेचैनी दिखी.
दृश्य 01 : एसबीआइ, दिघवारा
सुबह के 8.30 बजे इस बैंक के बाहरी परिसर में ग्राहकों की अप्रत्याशित भीड़ दिखी.परेशानी से बचने के लिए ग्राहकों को सुबह से ही लाइन में लगते देखा गया.बैंक जाने वाली सीढ़ी पर ग्राहकों को लाइन में खड़े होकर बैंक के खुलने का इंतजार करते देखा गया.
दृश्य 02 : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
सुबह के 8.50 बजे सेंट्रल बैंक जाने वाले रास्ते पर खूब गहमागहमी दिखी. सीढ़ी पर कही भी पैर रखने की जगह नहीं थी.शाखा खुलने के इंतजार में खड़े ग्राहक दोनों नोटों के सरकार द्वारा बदलने के फैसले पर अपनी अपनी राय देने में मशगूल दिखे.
दृश्य 03 : बैंक ऑफ इंडिया
सुबह 9.00 बजे हर बैंक वाली स्थिति बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के सामने भी दिखी.बैंक पहुँचने के तंग रास्ते पर भी ग्राहको की खचाखच भीड़ में नोट की जुबानी चर्चा से माहौल गरम दिखा.कुछ ग्राहकों का कहना था कि पहले दिन घंटों लाइन में लगने के बाद भी रुपया नसीब नहीं हो सका है देखना है शुक्रवार को क्या होता है?
दृश्य 04 : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, आमी
आमी के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा के बाहर रोड तक ग्राहकों की भीड़ दिखी.लंबी लंबी चार लाइनों में खड़े सैकड़ों ग्राहक बैंक के खुलने को प्रतीक्षारत नजर आये. हर किसी को आगे बढ़ने की बेचैनी में परेशान देखा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें