घायल युवक के परिजनों में छायी मायूसी
Advertisement
गम में बदल गयीं छठ की खुशियां
घायल युवक के परिजनों में छायी मायूसी छपरा (सदर) : आस्था के महापर्व छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान की एक दिन पूर्व विद्युत तार की चपेट में आने से दो युवकों की मौत तथा एक घायल के जीवन मौत से जुझने से लेकर पीड़ित परिवारों के समक्ष दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. तीनों युवक […]
छपरा (सदर) : आस्था के महापर्व छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान की एक दिन पूर्व विद्युत तार की चपेट में आने से दो युवकों की मौत तथा एक घायल के जीवन मौत से जुझने से लेकर पीड़ित परिवारों के समक्ष दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. तीनों युवक मोटरसाइकिल से छठ पर्व के लिए सामान लाने जलालपुर बाजार जा रहे थे. इसी दौरान हुई घटना में इन तीनों परिवारों की खुशियों को गम में बदल दिया है. मृतक मिथलेश प्रसाद की मां फुलझड़ी देवी छठ का अनुष्ठान कर रही थी तो अन्य मृतक विनोद कुमार जिनकी मां मौत पूर्व में ही हो चुकी है. उनकी चाची बच्चों की खुशी के लिए छठ का अनुष्ठान कर रही थी.
इन दोनों परिवारों के समक्ष इस महापर्व के अवसर पर दूखों का पहार टूट पड़ा है. वहीं घायल युवक रंजीत गिरि की मां तथा पिता विद्युत स्पर्शाघात से बेटे के घायल होने की घटना के बाद दुखी है. मृत युवकों मिथलेश प्रसाद व विनोद कुमार के परिवार में भाई, बहन व अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इन परिवारों में छठ की खुशियां व आस्था गम में बदल गयी है. अब परिजनों के समक्ष छठ व्रत की सुधि तक नहीं रह गयी है. विनोद के चौकिदार पिता मुक्तिनाथ मांझी कहते हैं
कि पहले पत्नी मरी अब जवान बेटे की मौत ने घर की खुशियां छीन ली है. वहीं मृतक मिथलेश प्रसाद के पिता शिव कुमार तथा मां फुलझड़ी देवी को अपने नौजवान व परिवार में आय के श्रोत की मुख्य भूमिका निभाने वाले बेटे की मौत को लेकर गम है. वे कहते है कि आखिर हमें किस गलती की सजा पर महापर्व के शुरू होने के एक दिन पूर्व भगवान ने दी. इस दौरान वे विद्युत विभाग के कारगुजारियों को लेकर भी पदाधिकारियों को कोसते नजर आये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement