दिघवारा (सारण) : दिघवारा पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब उसने थाना क्षेत्र के बस्ती जलाल गांव के एक घर मे छिपाकर रखे 95 किलो गांजे को बरामद कर लिया. उक्त गांजा बस्ती जलाल गांव के अनिल साह के घर से बरामद किया गया है, जो लाखो रुपये मूल्य का बताया जाता है.
हालांकि पुलिस की छापेमारी से पूर्व धंधेबाज भागने में सफल रहा. मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की शाम पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बस्ती जलाल के अनिल साह के घर में भारी मात्रा में अवैध रूप से गांजा का भंडारण कर गैर कानूनी तरीके से बेचा जा रहा है. गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दिघवारा व दरियापुर थाने की पुलिस ने एसएसबी तरैया की टीम के साथ धंधेबाज के घर में छापेमारी की. घंटे भर तक चली इस छापेमारी मे धंधेबाज के यहां बेडरूम मे रखे लगभग 95 किलो ग्राम गांजा बरामद किया गया.
दिघवारा थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने कहा कि गांजे की बरामदगी के बाद प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है. धंधेबाज के खिलाफ सुसंगत धाराओ के तहत प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. छापेमारी टीम मे दरियापुर थानाध्यक्ष मो खलील के अलावा दिघवारा थाने के एसआई शिवभूषण सिंह, देव कुमार राय समेत एसएसबी के जवान शामिल थे.