छपरा (सदर) : डीएम दीपक आनंद ने जिला मध्याह्न भोजन योजना के प्रभारी डीपीओ अजीत कुमार सिंह को हटा दिया है. अब एमडीएम का प्रभारी डीपीओ अवधेश बिहारी को बनाया है. डीपीओ बिहारी आरएमएसए तथा साक्षरता के डीपीओ थे. डीपीओ एमडीएम पद से हटाये गये अजीत कुमार सिंह को आरएमएसए तथा साक्षरता का प्रभारी डीपीओ बनाया गया है.
मालूम हो कि शिक्षा विभाग व मध्याह्न भोजन योजना के राज्य स्तर के पदाधिकारियों ने हटाये गये डीपीओ अजीत सिंह के खिलाफ भारी अनियमितता व अवैध वसूली की शिकायत मिलने तथा मामला निगरानी तक में पहुंचने के बाद सारण के डीएम को पिछले सप्ताह निर्देशित किया था कि डीपीओ एमडीएम अजीत सिंह को हटाकर दूसरे डीपीओ को प्रभार दिया जाये. वहीं हटाये गये एमडीएम प्रभारी अजीत सिंह, एमडीएम का प्रभार लेने वाले व अजीत सिंह के पूर्व एमडीएम का दायित्व संभालने वाले डीपीओ अजीत सिंह के अलावा मशरक के कम से कम चार बीइओ,
प्रखंड संसाधन सेवी समेत 8 से 9 लोगों के विरुद्ध जहां मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं इसकी शिकायत केंद्र सरकार को भी की है. जिसके आधार पर भी राज्य सरकार के स्तर पर जांच शुरू हो चुका है. मालूम हो कि अजीत सिंह के एमडीएम का प्रभार लेने के बाद से ही विभिन्न विद्यालयों में निरीक्षण के नाम पर अनियमितता एवं अन्य मानकों को ताक पर रखने को लेकर शिक्षक संघों ने भी एतराज जताया था. हालांकि सारण के डीइओ चंद्रकिशोर प्रसाद यादव ने भी लंबे समय से एमडीएम के संचालन के दौरान विभिन्न डीपीओ द्वारा विद्यालयों में जाकर एमडीएम का निरीक्षण करने की लंबी फेहरिस्त के बावजूद मानकों को ताक पर रखकर संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों पर जुर्माना नहीं लगाने के मामले को मानकों के विरुद्ध बताया था. अवधेश बिहारी तथा अजीत सिंह दोनों डीपीओ को एक दूसरे के स्थान से बदलने को लेकर शिक्षा विभाग में भी चर्चाएं है.