Advertisement
छापेमारी में एक अपराधी धराया
दाउदपुर (मांझी) : गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय थाना पुलिस ने रविवार को थाना क्षेत्र के नन्दलाल सिंह कालेज समीप छापेमारी के दौरान एक अपराधी को गिरफ्तार किया. जबकि एक अन्य भागने में सफल रहा. गिरफ्तार नट दाउदपुर थाना क्षेत्र के कई घर व दुकानों में चोरी और डकैती मामले में संलिप्त बताया जाता […]
दाउदपुर (मांझी) : गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय थाना पुलिस ने रविवार को थाना क्षेत्र के नन्दलाल सिंह कालेज समीप छापेमारी के दौरान एक अपराधी को गिरफ्तार किया. जबकि एक अन्य भागने में सफल रहा. गिरफ्तार नट दाउदपुर थाना क्षेत्र के कई घर व दुकानों में चोरी और डकैती मामले में संलिप्त बताया जाता है.
गिरफ्तारी के दौरान कुख्यात अपराधी गजला नट ने दाउदपुर थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार पर चाकू से हमला किया. वही थानाध्यक्ष को ईट पत्थर से वार कर घायल किया. इस संबंध में इस्पेक्टर शम्भु शरण सिंह ने बताया कि कुख्यात नट गजला से पूछताछ के बाद चोरी व डकैती में लुट की भारी मात्रा में आभूषण के साथ एकमा थाना क्षेत्र के पारस बाजार निवासी त्रिलोकी प्रसाद का पुत्र चन्दन कुमार जो चोरी के आभूषण ख़रीदा करता था को पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि दाउदपुर स्टेशन से पश्चमी क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए थे. इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस दल बल के साथ पहुंच नट को गिरफ्तार किया.
जिस दौरान पुलिस को चाकू का भय दिखा कर भागने के भिराक में था कि पुलिस के हत्थे चढ़ गया. इस्पेक्टर शभु शरण सिंह ने बताया कि जनता बाजार क्षेत्र का बानपुर गांव के गोपाल नट का पुत्र गजला नट है. जिसपर दाउदपुर थाना क्षेत्र के दर्जनों गांवों के घरों व दुकानों में भीषण चोरी में संलिप्त है. इस नट का यूपी गोरखपुर से लेकर बिहार के क्षेत्रों में कई अपराधिक मामला विभिन्न थाने में दर्ज है.
पुलिस को इसकी कई माह से गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछानी पड़ी थी. पकड़े गये नट व चोरी के लाखो रूपये मूल्य के आभूषणों की बरामदगी की गयी है.नाम भी उजागर किया है. जिसे पुलिस छानबीन व छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement