दिघवारा : थाना क्षेत्र का मुख्य बाजार इन दिनों बाइक चोरों के लिए सेफ जोन बन गया है एवं पिछले एक सप्ताह के अंदर बाइक चोरों ने तीन लोगों की बाइकों को गायब कर पुलिस को अपनी सक्रियता का अहसास दिला दिया है. लगातार बाइक चोरी की घटना से स्थानीय लोगों ने भय का माहौल कायम है. पर्व के सीजन से पूर्व बाइकों के लगातार गायब होने से पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े होने लगे है.
Advertisement
बाइक चोरों के लिए सेफ जोन बना दिघवारा बाजार
दिघवारा : थाना क्षेत्र का मुख्य बाजार इन दिनों बाइक चोरों के लिए सेफ जोन बन गया है एवं पिछले एक सप्ताह के अंदर बाइक चोरों ने तीन लोगों की बाइकों को गायब कर पुलिस को अपनी सक्रियता का अहसास दिला दिया है. लगातार बाइक चोरी की घटना से स्थानीय लोगों ने भय का माहौल […]
एक सप्ताह में गायब हुए तीन बाइक : पिछले एक सप्ताह के अंदर थाना क्षेत्र के पश्चिमी रेलवे ढ़ाला के समीप से तीन बाइकों को चोरों ने चुरा कर पुलिस की नींद हराम कर दी है. बीते 26 सितंबर को एक ही दिन चोरों ने दो बाइकों को गायब कर दिया. वहीं तीन अक्तूबर को पुराने माल गोदाम के पास लगे एक बाइक को चुरा कर बाइक चोर चलते बने.
लोगों की राशि पर भी है उचक्कों की नजर : थाना अधीन क्षेत्रों में पिछले दिनों दो महिलाओं से उचक्कों ने धोखे से राशि गायब कर पुलिस के लिए सिरदर्द बढ़ाया है. बीते 19 सितंबर को सैदपुर निवासी हसीना परवीन जब अपनी बेटी की शादी के लिए दिघवारा के स्टेट बैंक की शाखा से 49 हजार की राशि लेकर लौट रही थी तभी घाट लगाकर बैठे अपराधी झोले में रखी राशि छिनकर चलते बने. वहीं इशमैला की सुधा देवी जब बीते दो अक्तूबर को शीतलपुर के एटीएम बूथ से राशि निकाल रही थी तभी उचक्के उसके एटीएम का पिन कोड जान गये और बाद में उसी पिन कोड की मदद से उक्त महिला के खाते से धोखे से 24 हजार राशि गायब कर दिया.
अबतक पुलिस बाइक चोरी व राशि के गायब होने वाले मामले का अनुसंधान कर रही है, मगर कोई खास उपलब्धि नहीं मिल सकी है. इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि बाइक चोरी की तीनों घटनाओं की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है एवं पुलिस मामले का अनुसंधान कर रही है.
घटनाओं का तिथिवार विवरण
कांड संख्या-160/16-19 सितंबर- सैदपुर गांव निवासी हसीना परवीन का 49 हजार रुपया उचक्का लेकर फरार
कांड संख्या-166/16 दिनांक-26.09.16 दरियापुर थाना क्षेत्र के बेला के भूसी टोला निवासी अजय यादव की बाइक अंबिका स्टूडियों के पास से गायब
कांड संख्या-167/16 दिनांक-26.09.16 दिघवारा थाना क्षेत्र के बसतपुर निवासी उदय नारायण की बाइक प्रोफिसियेंट बैंक के पास से गायब
कांड संख्या 169/16 दिनांक 02.10.2016 थाना क्षेत्र के इशमैला गांव निवासी सुधा देवी के खाते से एटीएम की ओर से 24 हजार की राशि गायब.
कांड संख्या-172/16 दिनांक-03.10.2016 अवतारनगर थाना क्षेत्र के गौहर बसंत निवासी प्रवीण कुमार पांडेय की बाइक पुराने बस स्टैंड के पास से गायब
इन बातों का रखे ध्यान
बाइक व अन्य वाहनों को सुरक्षित जगह पर ही लगाएं
बाइक व अन्य वाहन में लॉक लगाना नहीं भूले
भीड़भाड़ वाले जगहों पर वाहनों को ले जाने से परहेज करें
व्यक्तिगत की जगह वाहनों का सामूहिक प्रयोग करें
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement