आस्था. मां अंबिका भवानी के मंदिर में पाठ व पूजा-अर्चना में मशगूल दिखे हजारों श्रद्धालु
Advertisement
मां के दरबार में भक्तों ने लगायी हाजिरी
आस्था. मां अंबिका भवानी के मंदिर में पाठ व पूजा-अर्चना में मशगूल दिखे हजारों श्रद्धालु दिघवारा : प्रखंड के शक्तिपीठ स्थल अंबिका भवानी मंदिर आमी में शारदीय नवरात्र को लेकर गुरुवार को भी दिनभर भक्तों की भीड़ दिखी एवं मंदिर का चप्पा-चप्पा श्रद्धालुओं से गुलजार दिखा. हजारों भक्तों ने मां अंबिका के दरबार में हाजिरी […]
दिघवारा : प्रखंड के शक्तिपीठ स्थल अंबिका भवानी मंदिर आमी में शारदीय नवरात्र को लेकर गुरुवार को भी दिनभर भक्तों की भीड़ दिखी एवं मंदिर का चप्पा-चप्पा श्रद्धालुओं से गुलजार दिखा. हजारों भक्तों ने मां अंबिका के दरबार में हाजिरी लगाकर अपने मुरादों के पूर्ण की कामना की. वहीं मंदिर के आसपास का नभमंडल पाठ के श्लोकों व मां अंबिका की जय आदि जयकारों से गुंजायमान दिखा.
हर उम्र के भक्तों ने लगायी अपनी हाजिरी : मंदिर में पूजा करने पहुंचने वाले भक्तों में हर उम्र के श्रद्धालु नजर आये. बुजुर्ग पुरुष व महिलाओं के अलावा युवक व युवतियों समेत हर उम्र के लोगों ने गुरुवार को मां के दरबार में अपनी हाजिरी लगायी एवं श्रद्धा भाव से पूजा पाठ कर खुशहाली की कामना की.
सूर्योदय के पहले खूब दिखी भीड़ : मंदिर में सूर्योदय के पहले तक श्रद्धालुओं की अप्रत्याशित भीड़ दिखी. पट खुलने के साथ ही भक्तों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गयी थी जो सूर्योदय तक जारी रहा. अहले सुबह पाठ करने वाले श्रद्धालुओं को जगह पाने के लिए इंतजार करना पड़ा.
गूंजने लगे भक्तिगीत : नगर व ग्रामीण इलाकों के पूजा पंडालों में रौनक बढ़ने लगी है. नगर के हेमतपुर व बस स्टैंड की दुर्गा पूजा समितियों की ओर से भव्य तैयारियां की जा रही है. वहीं शंकरपुर रोड, स्टेशन रोड व सब्जी मंडी के पास के पूजा पंडालों में मूर्ति का निर्माण अंतिम चरण में है. पूजा को लेकर पूरे बाजार को झंडों से पाट दिया गया है. युगल किशोर व राममूर्ति ने बताया कि मुख्य बाजार व शंकरपुर रोड में पर्व को लेकर सैकड़ों झंडे लगाये गये है.
वहीं शंकरपुर रोड को कृत्रिम रोशनी से जगमगाने के लिए रोड के दोनों तरफ लाइटों को लगाया जा रहा है. इस बार शंकरपुर रोड में कौमी एकता की मिसाल दिखेंगी और हिंदू व मुसलमानों के घरों के लाइटों के सहारे सजाया जायेगा. जगमगाते घर श्रद्धालुओं का स्वागत करते दिखेंगे.
कार्यक्रमों की तैयारियां भी शुरू : नगर के आर्यमंडल क्लब में होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियां शुरू है एवं कलाकार निरंतर अभ्यास कर रहे है. क्लब के संयोजक मधुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि सप्तमी को भक्तिगीतों का कार्यक्रम होगा. वहीं नवमी को सत्य हरिश्चंद्र नाटक का मंचन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement