बनियापुर : शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन कलश स्थापन से पूर्व बनियापुर और चेतन छपरा पूजा समिति की ओर से विशाल जलभरी जुलूस निकाला गया. जुलूस में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. सथ ही हाथी, घोड़े, ऊंट और बैंड-बाजे आकर्षण के केंद्र रहे. जय माता की जयकारे के साथ पूजा स्थल के अलावा आस-पास के क्षेत्र में भी भक्तिमय माहौल कायम रहा. कलश यात्रा को ले अहले सुबह से ही श्रद्धालु भक्तों की भीड़ पूजा-पंडाल के समीप उमड़ने लगी थी.
बनियापुर पूजा समिति द्वारा आयोजित जलभरी कार्यक्रम में शामिल श्रद्धालुओं ने शिवमंदिर परिसर स्थित पोखर से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जलभरी किया. जबकि चेतन छपरा पूजा समिति द्वारा आयोजित जलभरी कन्हौली संग्राम स्थित बुढ़िया माई प्रांगण के समीप स्थित जलाशय से आचार्यों की देखरेख में संपन्न हुई. इस दौरान पूजा समिति द्वारा श्रद्धालू भक्तो को किसी तरह की परेशानी न हो को ध्यान में रख साफ-सफाई और अन्य सुविधाओं को लेकर मुकम्मल व्यवस्था की गयी थी.