17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंकशन पर होगी लौंड्री

ललौ आगमन को लेकर तैयारी में जुटे रेलवे अधिकारी पहल. 5 अक्तूबर को होगा मैकेनाइज्ड लौंड्री का उद्घाटन छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के रेल महाप्रबंधक राजीव मिश्र के आगमन को लेकर रेलवे अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है. रेल महाप्रबंधक 5 अक्तूबर को छपरा जंकशन आयेंगे. यहां नवनिर्मित मैकेनाइज्ड लौंड्री का उद्घाटन रेल […]

ललौ आगमन को लेकर तैयारी में जुटे रेलवे अधिकारी

पहल. 5 अक्तूबर को होगा मैकेनाइज्ड लौंड्री का उद्घाटन
छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के रेल महाप्रबंधक राजीव मिश्र के आगमन को लेकर रेलवे अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है. रेल महाप्रबंधक 5 अक्तूबर को छपरा जंकशन आयेंगे. यहां नवनिर्मित मैकेनाइज्ड लौंड्री का उद्घाटन रेल महाप्रबंधक श्री मिश्र करेंगे. इस दौरान छपरा कचहरी स्टेशन पर नवनिर्मित फूट ओवर ब्रिज को आम यात्रियों को समर्पित करेंगे.
छपरा ग्रामीण जंकशन पर चल रहे यात्री सुविधाओं के विकास व विस्तार कार्य का रेल महाप्रबंधक मुआयना करेंगे. रेल महाप्रबंधक के आगमन से निकट भविष्य में छपरा-थावे रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की भी संभावना जगी है. छपरा ग्रामीण जंकशन को आम यात्रियों के लिए चालू करने की भी आशा आम लोगों में जगी है.
यहां चल रहे रेलवे की अन्य विकास कार्यों और सुधार कार्यों में भी तेजी आयी है. एवन क्लास के स्टेशन छपरा जंकशन पर नवीनतन तकनीक पर आधारित आधुनिक सुविधाओं का विकास व विस्तार किया जा रहा है.
वाशिंग पीट का हो रहा निर्माण : रेल महाप्रबंधक का कार्यक्रम निर्धारित होने के साथ ही रेलवे के विकास व सुधार कार्यों में तेजी आयी है. यहां नये वाशिंग पीट का निर्माण कराया जा रहा है. स्टेशन पर यात्रियों को बेहतर सुविधा के लिए एस्केलेटर (स्वचालित सीढ़ी) बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. पश्चिमी कॉलोनी में नये आवास के निर्माण का कार्य लगभग अंतिम चरण में है. स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए इंटीग्रेटेड प्रोटेक्शन सिस्टम के तहत सीसीटीवी कैमरा लगाया जाना है. तीन नये प्लेटफॉर्म का निर्माण कराने की योजना पर भी कार्य चल रहा है. द्वितीय प्रवेश द्वार स्टेशन के उत्तर साइड में बनाया जाना है.
यात्री सुविधाओं के विकास व विस्तार कार्यों में आयी तेजी
लौंड्री में बेडशीट धुलाई के बाद आयरन करतीं महिलाएं.
महत्वपूर्ण कार्य एक नजर में
छपरा थावे रेलखंड को छोटी रेल लाइन से बड़ी रेल लाइन में परिवर्तित करने का कार्य पूर्ण हो चुका है और अक्तूबर माह में इस रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन बहाल करने की योजना है. प्रथम चरण में मशरक तक ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा.
छपरा ग्रामीण जंकशन को 6 दिसंबर 2015 को चालू कर दिया. अब यहां यात्री ट्रेनों का ठहराव शुरू करने की योजना है. इसके लिए स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का विकास और विस्तार किया जा रहा है. स्टेशन से मुख्य सड़क तक संपर्क पथ का निर्माण कराया जा रहा है.
छपरा कचहरी स्टेशन के मुख्य भवन का निर्माण पूर्ण हो चुका है. प्लेटफॉर्म संख्या 2-3 के विस्तार ऊंचीकरण का कार्य चल रहा है. नये फुटओवर ब्रीज का निर्माण पूर्ण हो चूका है. छपरा कचहरी के पूरब साढ़ा ढाला पर नये फ्लाइओवर ब्रीज का निर्माण हो चुका है.
स्टेशन के बाहरी परिसर का सौंदर्यीकरण काया जा रहा है.
क्या कहते हैं अधिकारी
रेल महाप्रबंधक 5 अक्तूबर को छपरा जंकशन का निरीक्षण करेंगे. इस दौरान छपरा जंकशन मैकेनाज्ड लौंड्री का उद्घाटन, छपरा कचहरी स्टेशन पर फुट ओवर ब्रीज का उद्घाटन करेंगे. निरीक्षण के उपरांत रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक कर यात्री सुविधाओं के विकास व विस्तार की समीक्षा भी रेल महाप्रबंधक करेंगे.
अशोक कुमार, रेलवे जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी मंडल, पूर्वोत्तर रेलवे
कराये गये हैं ये कार्य
कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया
सेल्फ टिकट परचेजिंग मशीन स्थापित
लगेज स्कैनर मशीन लगाया गया है
आरक्षण विवरण देखने के लिए डिजिटल बोर्ड सभी प्लेटफॉर्म पर लगाया गया है.
छपरा जंकशन के बाहरी परिसर में फूड प्लाजा खुला है
सभी प्लेटफॉर्म कोच डिस्पले बोड लगाये गये
छपरा जंकशन से रैक हैंडलिंग प्वाइंट छपरा ग्रामीण जंकशन
स्थानांतरित किया गया
आरपीएफ बैरक भवन का रिमाडलिंग कराया जा रहा है
आरपीएफ बैरक में नये स्नानागार व शौचालय का निर्माण कराया गया है
रेलवे कॉलोनी में नाला व सड़क का निर्माण नये सिरे से कराया जा रहा है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें