Advertisement
नहर में तब्दील हुआ महुआ टोला की सड़क
परसा : प्रखंड के परसौना पंचायत स्थित महुआ टोला जाने वाली पक्की सड़क नरक में तब्दील हो गया है. परसौना देवी स्थान से महुआ टोला होकर महावीर स्थान तक जाने वाली सड़क पर कीचड़ और जल भराव के कारण वाहन की कौन कहे पैदल भी चलना ग्रामीणों को मुश्किल हो गया है. सड़क के दोनों […]
परसा : प्रखंड के परसौना पंचायत स्थित महुआ टोला जाने वाली पक्की सड़क नरक में तब्दील हो गया है. परसौना देवी स्थान से महुआ टोला होकर महावीर स्थान तक जाने वाली सड़क पर कीचड़ और जल भराव के कारण वाहन की कौन कहे पैदल भी चलना ग्रामीणों को मुश्किल हो गया है. सड़क के दोनों तरफ स्थित घरों को लोगों ने ऊंचा कर लिया है.
जिससे घरों से निकलने वाली पानी की निकासी नहीं हो पाती और वह सड़क पर ही सालों भर कीचड़ और जल जमाव की समस्या उत्पन्न किये रहता है. सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को होती है जो महुआ टोला स्थित ठाकुर बारी मठ में पूजा अर्चना करने जाना चाहते है. वैसे श्रद्धालुओं को कीचड़ और गंदा पानी से गुजरना पड़ता है.
दोनों तरफ से उंचा होने के कारण सड़क पर गड्ढ़ा हो गया है. जिससे देखने में सड़क नहर जैसी दिखाई पड़ती है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जल निकासी के लिए नाला निर्माण को लेकर कई बार जनप्रतिनिधि से गुहार लगाया गया. लेकिन आज तक नाला निर्माण नहीं हो सका. पंचायत चुनाव के समय स्थानीय मुखिया ने नाला निर्माण का कार्य शुरू कराया था.
चुनाव सम्पन होने के पूर्व ही अर्द्ध निर्मित नाला का निर्माण कार्य बाधित कर दिया गया. जो आज आधा अधूरा नाला का न प्लास्टर कराया गया नहीं सिलाप से ढाका गया. जिससे स्थानीय ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी होती है. सड़क पर जल जमाव की निदान नहीं होने और नाला निर्माण कार्य अधूरा होने से ग्रामीणों में काफी क्रोध व्याप्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement