17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहरीली शराब की घटना से निबटने को रहें तैयार

कार्यक्रम में उपस्थित सिविल सर्जन, उपाधीक्षक व अन्य. छपरा (सारण) : जहरीली शराब पीने से एक साथ कई लोगों के बीमार होने पर चिकित्सक पूरी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. उक्त बातें सिविल सर्जन डॉ निर्मल कुमार ने क्षेत्रीय सभागार में आयोजित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करते […]

कार्यक्रम में उपस्थित सिविल सर्जन, उपाधीक्षक व अन्य.

छपरा (सारण) : जहरीली शराब पीने से एक साथ कई लोगों के बीमार होने पर चिकित्सक पूरी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. उक्त बातें सिविल सर्जन डॉ निर्मल कुमार ने क्षेत्रीय सभागार में आयोजित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए गुरुवार को कहीं. सिविल सर्जन ने राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू है और शराब नहीं मिल रही है. अब जो भी शराब मिल रही है, वह जहरीली शराब ही होगी, जिसके पीने से लोगों की जान खतरे में पड़ सकती है. ऐसी परिस्थिति में चिकित्सकों को सजग रहने की जरूरत है.
जहरीली शराब पीने से उत्पन्न होने वाली स्थिति से निपटना चिकित्सकों के लिए चुनौती है. इसके लिए आवश्यक दवाओं, एंबुलेंस तथा चिकित्सा कर्मियों को हमेशा तैयार रखे. उपाधीक्षक डॉ शंभुनाथ सिंह ने कहा कि नशा विमुक्ति केंद्र में नशे के शिकार लोगों के उपचार का हर संभव उपाय किया गया है.
अब जहरीली शराब का शिकार होने वालों का भी उपचार करने का प्रबंध किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल के साथ-साथ सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, रेफरल अस्पतालों, अनुमंडलीय अस्पतालों में सभी आवश्यक उपाय किया जा रहा है. उपाधीक्षक ने कहा कि सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी इसके लिए टीम का स्थायी रूप से गठन करें.
आवश्यक दवाओं का समुचित मात्रा में भंडारण करके रखे. प्रशिक्षण में डॉ अमरेंद्र कुमार सिन्हा, डॉ दीपक कुमार, डॉ हर्षवर्द्धन कुमार, डॉ डीके सिन्हा, डॉ आरएन चौधरी, डॉ सुभाष पांडेय समेत सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डीपीएम धीरज कुमार, डीसीएम विजेंद्र कुमार सिन्हा आदि ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें