डोरीगंज (छपरा) : सरकारी आंकड़ो के मुताबिक सदर के 12 पंचायतो के कुल 42 हजार एक सौ 50 परिवारों को बाढ़ आपदा से प्रभावित चिह्नित किया गया है. जिन्हें प्रति परिवार के हिसाब से बाढ़ आपदा के रूप में छह हजार रुपये की राशि आरटीजीएस के माध्यम से प्रभावित परिवारों के मुखिया के बैंक खातों में भेजे जाने को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
इसकी जानकारी देते हुए सदर सीओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड के कुल 21 पंचायतों में से 12 पंचायतें बाढ़ से प्रभावित हुई. जिनमें तीन पंचायतें शेरपुर, विष्णुपुरा तथा खलपुरा को सर्वेक्षण में आये. रिपोर्ट के मुताबिक अंशतः तथा कोटवापट्टी रामपुर, बड़़हारा, महाजी, रायपुर बिंदगांवां, मुस्सेपुर, डुमरी, चिरांद, भैरोपुर निजामत, जलालपुर तथा महाराजगंज आदि नौ पंचायतों को पूरी तरीके से बाढ़ प्रभावित माना गया है. जिनमें कुल 42 हजार एक सौ पचास परिवार शामिल है. जिनके खातों में पंचायत प्रतिनिधियों से सूची प्राप्त होते ही राशि भेज दी जायेगी.