18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एम्स के चिकित्सकों ने की बाढ़पीड़ितों की स्वास्थ्य जांच

सोनपुर : प्रखंड के सबलपुर दियारा क्षेत्र में रविवार को पटना एम्स के चिकित्सकों की टीम बाढ़पीड़ितों की स्वास्थ्य जांच की. साथ ही बाढ़पीड़ितों के बीच जागरूकता अभियान भी चलाया. स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत चिकित्सकों की टीम बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में घर-घर जाकर लोगो को बाढ़ के बाद होने वाली बीमारियों एवं उससे बचाव के […]

सोनपुर : प्रखंड के सबलपुर दियारा क्षेत्र में रविवार को पटना एम्स के चिकित्सकों की टीम बाढ़पीड़ितों की स्वास्थ्य जांच की. साथ ही बाढ़पीड़ितों के बीच जागरूकता अभियान भी चलाया. स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत चिकित्सकों की टीम बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में घर-घर जाकर लोगो को बाढ़ के बाद होने वाली बीमारियों एवं उससे बचाव के उपाय बताये. पटना एम्स के चिकित्सकों ने कहा कि बाढ़ के कारण लोगो के घरों के आसपास गंदे पानी के जमा होने से बीमारी का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए घरों के आसपास कीटनाशक दवा का छिड़काव करवाया जाना चाहिए. बाढ़ के समय बाढ़ पीड़ितों को अगर बाढ़ के कारण एक बीमारी होता है, तो बाढ़ के बाद दस बीमारी होने का खतरा उत्पन्न हो जाता है.

पटना एम्स के निदेशक डॉक्टर गिरीश कुमार सिंह ने बाढ़ पीड़ितो की स्वास्थ्य जांच एवं जागरूकता अभियान के दौरान बाबा हरिहर नाथ मंदिर न्यास समिति के सचिव विजय कुमार सिंह लल्ला, कोषाध्यक्ष निर्भय कुमार सिंह एवं सदस्यो के सहयोग की सराहना किया. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी उपस्थित लोग सेवा भाव से लगे हुए थे. इस अवसर पर डॉ शान्ति, एसबी सिंह, भाजपा नेता राकेश कुमार सिंह, सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे. निरीक्षण के बाद सोनपुर में एम्स के डायरेक्टर ने जांच केंद्र का उद्घाटन किया, जहां से टेली कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से मरीजों का इलाज एम्स के चिकित्सक करेंगे. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी की ओर से बाढ़ पीड़ितों की चिकित्सा के लिए एंबुलेंस उपलब्ध कराये जाने की बात उनके प्रतिनिधि द्वारा कहीं गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें