Advertisement
पिकअप की चपेट में आने से बच्ची की जान गयी
सोनपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के एनएच 19 सोनपुर-छपरा मुख्य मार्ग पर भिन्निक टोला के पास तेज रफ्तार से जा रही पिकअप की चपेट मे आने से दस वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. पिकअप वाहन का रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि घटना भिन्निक टोला के पास की है […]
सोनपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के एनएच 19 सोनपुर-छपरा मुख्य मार्ग पर भिन्निक टोला के पास तेज रफ्तार से जा रही पिकअप की चपेट मे आने से दस वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी.
पिकअप वाहन का रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि घटना भिन्निक टोला के पास की है और बच्ची का शव गोविन्दचक के पास मिला. घटनास्थल पर उपस्थित लोगों का कहना है कि मृतक बच्ची बाढ़ राहत शिविर मे खाना खाने जा रही थी कि हाजीपुर की ओर से आ रही पिकअप बच्ची को ठोकर मार दिया और बच्ची पिकअप वाहन के साथ घसिटते हुए गोविन्दचक चक तक चली गयी. कुछ लोग वाहन का पीछा किया और नयागांव के पास वाहन को चालक सहित पकड़ लिया. वाहन चालक के हल्ला करने के बाद लोगों की भीड़ जुट गयी.
साथ ही नयागांव थाना पुलिस ने भी पहुंच कर पीछा कर रहे युवक को पकड़ लिया. इसी बीच मौके का फायदा उठाकर वाहन चालक फरार हो गया. पिकअप वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया है. मृतक बच्ची का नाम ज्योति कुमारी है जो कृषि फार्म निवासी रमेश राय की पुत्री बतायी जाती है. घटना की सूचना मिलते ही भिन्निक टोला के पास ग्रामीणों ने सोनपुर-छपरा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. यातायात लगभग एक घंटे तक ठप रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement