आवास के बाहर प्रदर्शन करते बाढ़पीड़ित.
Advertisement
बाढ़पीड़ितों ने डीएम आवास को घेरा, जाम की सड़क
आवास के बाहर प्रदर्शन करते बाढ़पीड़ित. छपरा (सारण) : राहत व बचाव कार्य नहीं होने से बाढ़ पीड़ितों का गुस्सा गुरुवार को फुट पड़ा. रिविलगंज प्रखंड के आक्रोशित बाढ़पीड़ितों ने जिला मुख्यालय पहुंच कर डीएम आवास का घेराव किया तथा प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. करीब एक घंटे तक बाढ़ पीड़ितों ने डीएम को […]
छपरा (सारण) : राहत व बचाव कार्य नहीं होने से बाढ़ पीड़ितों का गुस्सा गुरुवार को फुट पड़ा. रिविलगंज प्रखंड के आक्रोशित बाढ़पीड़ितों ने जिला मुख्यालय पहुंच कर डीएम आवास का घेराव किया तथा प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. करीब एक घंटे तक बाढ़ पीड़ितों ने डीएम को घेरे रखा. करीब 20 मिनट तक बाढ़ पीड़ितों ने डाकबंगला रोड को जाम रखा. रिविलगंज प्रखंड डिलीया रहिमपुर पंचायत के जान टोला, बीन टोलिया समेत कई गांव सरयू नदी के बाढ़ के पानी में पूरी तरह डूब गया है. बाढ़ से घिरे ग्रामीणों के बीच प्रशासन की ओर से राहत व बचाव कार्य नहीं किया जा रहा है.
प्रशासन की ओर से जान टोला में राहत शिविर नहीं बनाया गया है. अब तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी बाढ़पीड़ितों का हाल लेने नहीं पहुंचा है. इस वजह से बाढ़पीड़ितों में आक्रोश बढ़ गया और वे डीएम आवास पहुंच गये. बाद में बाढ़पीड़ितों का प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिला और ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व अधिवक्ता सियाराम सिंह ने की.
प्रदर्शन करने वालों में सोनपतिया कुंअर, रामकली देवी, शोभा देवी, अनिता देवी, गौरी पतिया कुंअर, मनोज कुमार, दिनेश राय, भोला राय, आशोक बीन, शोभे बीन आदि ने भाग लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement