छपरा (कोर्ट) : मशरक के गंडामन धर्मासती स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में विषाक्त मध्याह्न भोजन खाने से हुई 23 बच्चों की मौत मामले में आज कोर्ट फैसला सुनायेगा. वर्ष 2013 के 16 जुलाई को हुई ह्दय विदारक घटना के तीन वर्ष एक माह आठ दिन बाद न्यायालय द्वारा फैसला सुनाया जायेगा.
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय विजय आनंद तिवारी के कोर्ट में चल रहे गंडामन मामले के सत्रवाद संख्या 811/13 में बचाव पक्ष में एक अगस्त को अपना बहस पूरी की थी. वहीं अभियोजन द्वारा आठ अगस्त को अंतिम बहस की गयी. न्यायाधीश ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद 24 अगस्त को अपना निर्णय सुनाने को कहा था.
वहीं इस कांड में फैसला होने को लेकर लोक अभियोजक सुरेंद्रनाथ सिंह ने न्यायालय में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के उद्देश्य से सारण के पुलिस अधीक्षक को एक पत्र लिखा है, जिसमें सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये जाने का आग्रह किया गया है.