डोरीगंज (छपरा) : सदर प्रखंड के धर्मपुरा तथा जलालपुर पंचायतों में बाढ़ के पानी की तेज धारा की चपेट में आकर डूबने से एक अधेड़ तथा एक युवक की मौत हो गयी. पहली घटना में धर्मपुरा गांव निवासी 60 वर्षीय सुखदेव सिंह रविवार की रात दस बजे बाढ़ में फंसे मवेशी को निकालने के लिए घर से करीब 50 मीटर दूर स्थित दलान पर जा रहे थे, तभी रास्ते मे पानी की तेज बहाव ने अपनी चपेटे मे ले लिया. परिजनों ने इसकी जानकारी स्थानीय थाने को दी. बचाव दल व एनडीआरएफ के उपलब्ध न होने की बात कह स्थानीय प्रशासन ने हाथ खड़े कर दिये.
Advertisement
एक शव बरामद, दूसरे का नहीं चला पता
डोरीगंज (छपरा) : सदर प्रखंड के धर्मपुरा तथा जलालपुर पंचायतों में बाढ़ के पानी की तेज धारा की चपेट में आकर डूबने से एक अधेड़ तथा एक युवक की मौत हो गयी. पहली घटना में धर्मपुरा गांव निवासी 60 वर्षीय सुखदेव सिंह रविवार की रात दस बजे बाढ़ में फंसे मवेशी को निकालने के लिए […]
सोमवार की सुबह गोल्डेनगंज रेलवे लाइन के समीप पानी पर तैरती हुई लाश मिली. जिसकी सूचना परिजनो तथा स्थानीय थाने को दी. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने लाश को रेलवे लाइन के किनारे दफन कर दिया. वही दूसरी घटना जलालपुर पंचायत स्थित कादीपुर गांव की है. वहां खेत मे मक्का तोड़ने जा रहे धर्मनाथ राम का 30 वर्षीय पुत्र राजकुमार राम की पानी की तेज धारा मे बह गया. बताया जाता है कि वह अपने साले को साथ लेकर मक्के की खेत मे बाल तोड़ने जा रहा था, तभी रास्ते मे ही एकाएक पानी की तेज धारा की चपेट मे आकर गहरी खाई में चला गया. जिसके साथ गये उसके रिश्तेदार साले ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचायी तथा घर पहुंच इसकी सूचना परिजनो को दी. जिसके बाद परिजन तथा ग्रामीणों ने मिल कर उसे बहुत ढूंढा. देर शाम तक उसका कुछ भी पता न चला. इसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा सदर सीओ तथा स्थानीय थाने को दी. उन्हें बताया गया कि एनडीआरएफ की टीम शाम तक यहां पहुंचने ही वाली है, जिसके आते ही उसे वहां भेज दी जायेगी.
जगह के अभाव में मृतक को रेलवे लाइन के किनारे दफनाया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement