18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापरवाह एएनएम व सेविका होंगी चयनमुक्त

छपरा (सदर) : स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं के संचालन में लापरवाह चिकित्सकों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. वहीं आंगनबाड़ी सेविकाएं व एएनएम को चयन मुक्त किया जायेगा. यह निर्देश डीएम दीपक आनंद ने जिला टास्क फोर्स की बैठक के दौरान नियमित टीकाकरण, कालाजार, मिशन इंद्रधनुष आदि की समीक्षा के दौरान कही. उन्होंने कहा कि […]

छपरा (सदर) : स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं के संचालन में लापरवाह चिकित्सकों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. वहीं आंगनबाड़ी सेविकाएं व एएनएम को चयन मुक्त किया जायेगा.
यह निर्देश डीएम दीपक आनंद ने जिला टास्क फोर्स की बैठक के दौरान नियमित टीकाकरण, कालाजार, मिशन इंद्रधनुष आदि की समीक्षा के दौरान कही. उन्होंने कहा कि सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अपने मातहतों के माध्यम से कार्यों के निष्पादन में टीम भावना से तेजी लाकर सारण को राज्य के प्रथम पांच बेहतर उपलब्धि वाले जिलों में शामिल करने के प्रयास का निर्देश दिया. बैठक में मांझी, गड़खा, मकेर, दिघवारा, इशुआपुर, अमनौर, पानापुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को कार्यों में सुधार लाने की चेतावनी दी तथा दरियापुर की खराब स्थिति पर नाराजगी जतायी.
डीएम ने सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि पोलियो राउंड में भाग नहीं लेने वाली आंगनबाड़ी सेविकाओं व लापरवाह एएनएम को हटायें. जहां पर आशा कार्यकर्ता नहीं है, वहां कार्य में प्रगति के लिए आंगनबाड़ी सेविका तथा सहायिका के पति को मोबेलाइज्ड में डाला जा सकता है. डीएम ने कालाजार रोधी दवा का शत प्रतिशत छिड़काव कराने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ-साथ प्रत्येक घर के हर कमरे में छिड़काव कराने तथा आंगनबाड़ी सेविका का सहयोग लेते हुए चौकीदार के माध्यम से डुगडुगी पिटवाकर भी आम लोगों को बताने पर जोर दिया.
उन्होंने कहा कि बीडीओ, सीओ तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मिल कर बेहतर कार्य करे तो गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले को कालाजार उन्मूलन कार्यक्रम में बेहतर उपलब्धि के लिए प्रथम स्थान मिलेगा. गत वर्ष बेहतर प्रदर्शन करने वाले जलालपुर, नगरा एवं तरैया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को डीएम ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के लिए पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र दिया.
इसके अलावे केयर इंडिया की कुमारी आकांक्षा तथा सारण के सिविल सर्जन डॉ निर्मल कुमार, डब्लू एचओ के डॉ अमरेंद्र, एसआरटीएल के डॉ उज्जवल प्रसाद आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें