21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजीव गांधी मानव सेवा पुरस्कार के लिए सारण के देवेश नामित

छपरा (सदर) : लगभग दो दशक से बाल कल्याण एवं बाल संरक्षण में लगे सामाजिक कार्यकर्ता देवेश नाथ दीक्षित को समाज कल्याण विभाग बिहार ने राजीव गांधी मानव सेवा पुरस्कार के लिए नामित किया है. समाज कल्याण विभाग मंत्री मंजू सिन्हा, प्रधान सचिव वंदना किमी, संयुक्त सचिव सुजाता तथा निदेशक इमामुदीन अंसारी की कमेटी ने […]

छपरा (सदर) : लगभग दो दशक से बाल कल्याण एवं बाल संरक्षण में लगे सामाजिक कार्यकर्ता देवेश नाथ दीक्षित को समाज कल्याण विभाग बिहार ने राजीव गांधी मानव सेवा पुरस्कार के लिए नामित किया है. समाज कल्याण विभाग मंत्री मंजू सिन्हा, प्रधान सचिव वंदना किमी, संयुक्त सचिव सुजाता तथा निदेशक इमामुदीन अंसारी की कमेटी ने राज्य के विभिन्न जिलों से इस पुरस्कार के लिए प्रस्तावित नामों की समीक्षा के बाद अंतिम रूप से दीक्षित का चयन किया है. यह पुरस्कार प्रति वर्ष पूरे भारत में तीन व्यक्तियों को दिया जाता है,

जो बाल कल्याण एवं बाल संरक्षण के क्षेत्र में बेहतर कार्य करते रहे हैं. इस पुरस्कार की घोषणा प्रति वर्ष 14 नवंबर को की जाती है. अंतिम रूप से चयनित व्यक्ति को राष्ट्रपति नकद राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हैं. रसायन विज्ञान से स्नातकोत्तर तथा एलएलबी करने वाले दीक्षित सारण जिला के दरियापुर थाना अंतर्गत बेला निवासी स्व. गंगा देवी एवं स्व. रामभरोसा शर्मा की छोटी संतान हैं.

पूर्व में भी इन्हें सोनपुर मेला में बेहतर सफाई व्यवस्था के लिए तीन बार तथा पुरस्कार मिले हैं. वर्ष 2013 में पर्यटन विभाग के मुख्य सचिव अशोक कुमार सिंह ने भी उन्हें सम्मानित किया था. इसके अलावे पशुपालन विभाग, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, प्रमंडलीय आयुक्त व जिला प्रशासन ने पुरस्कार से नवाजा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें