छपरा : सारण जिला लोक समिति की बैठक सोमवार को हुई, जिसमें जिले में शांति व सद्भावना कायम करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए सद्भावना यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया. बैठक में पंचदेव सिंह, सूर्यवंशी शर्मा, राजनारायण यादव, तारकेश्वर राम, चंद्रदेव राम, पंकज कुमार, ओमप्रकाश दास, शशिभूषण सिंह, सावलिया गिरि आदि ने भाग लिया. वहीं, प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान महासचिव दिनेश सिंह,
बिहार अराजपत्रित शिक्षक संघ के राज्य उपाध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद यादव, समरेंद्र कुमार सिंह आदि ने शांति बहाली की अपील की. वहीं, हिंदुस्तानी अवाम मोरचा के जिलाध्यक्ष ललन सिंह, प्रवक्ता मणिकांत सिंह उर्फ राजा बाबू ने आगामी नौ अगस्त को आयोजित शांति मार्च में भाग लेने की अपील की. छात्र समागम के प्रदेश सचिव शेख नौशाद ने छपरा की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए सभी लोगों से शांति कायम करने की अपील की.