बाबा हरिहरनाथ मंदिर में उमड़ी भीड़
Advertisement
सुबह तीन बजे से देर शाम तक चलता रहा जलाभिषेक व पूजा-अर्चना का सिलसिला
बाबा हरिहरनाथ मंदिर में उमड़ी भीड़ सोनपुर : विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र स्थित विभिन्न मठ, मंदिरों व शिवालयों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ तीसरी सोमवारी पर उमड़ पड़ी. तीन बजे सुबह से देर शाम तक जलाभिषेक एवं पूजा-अर्चना का सिलसिला जारी रहा. कांवरियों के साथ आम श्रद्धालुओं के हर-हर महादेव की जयघोष से […]
सोनपुर : विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र स्थित विभिन्न मठ, मंदिरों व शिवालयों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ तीसरी सोमवारी पर उमड़ पड़ी. तीन बजे सुबह से देर शाम तक जलाभिषेक एवं पूजा-अर्चना का सिलसिला जारी रहा. कांवरियों के साथ आम श्रद्धालुओं के हर-हर महादेव की जयघोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा. हरिहर क्षेत्र स्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर, बाबा नेहाल नाथ मंदिर, स्टेशन गेट स्थित नर्वदेश्वर मंदिर, गौड़ी शंकर मंदिर सहित विभिन्न शिवालयों पर श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया तथा पूजा-अर्चना की.
गंदे पानी से गुजरना पड़ा श्रद्धालुओं को
बाबा गुप्तेश्वर नाथ मंदिर के दरबार में पूजा-अर्चना करने जानेवाले हर शिवभक्तों को मंदिर की सड़क के सामने बह रहे नाले के गंदे पानी के बीच से गुजरना पड़ा, जिससे पुरुष व महिला श्रद्धालुओं में नाराजगी देखी गयी. चकनूर के वार्ड सात में अवस्थित इस सड़क की सावन की शुरुआत से पूर्व सफाई हुई थी, मगर नाले को जाम रहने से सोमवार को नाला ओवरफ्लो होकर सड़क पर गंदा पानी बहने लगा. हालांकि वार्ड पार्षद मुबारक अली ने बताया कि सूचना मिलने पर सड़क की सफाई शुरू करवा दी गयी है, ताकि श्रद्धालु स्वच्छ रास्ते के बीच से गुजर कर भगवान शिव की उपासना कर सकें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement