सारण : जिले के छपरा स्थित मकेर बाजार में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब एक अन्य समुदाय के युवक द्वारा एक धर्म विशेष के देवी-देवताओं से संबंधित आपत्तिजनक वीडियो बनाकर फेसबुक पर डाल दिया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बात से नाराज कुछ लोग आक्रोशित हो गये और दोनों समुदायों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया. इस घटना को तरैया और परसा के रहने वाले एक युवक द्वारा अंजाम दिया गया. इस बात से नाराज एक गुट के लोगों ने मकेर चौक के पास सड़क जाम कर आवागमन को बाधित कर दिया. बाजार की सभी दुकानें बंद करा दी और सड़क पर आगजनी कर विरोध प्रदर्शन किया. एहतियात के तौर पर बाजार की सभी दुकानें बंद करा दी गयी हैं.
फेसबुक पर वीडियो डालने से नाराज कुछ धर्म विशेष के लोग आरोपी युवक के घर तक पहुंच गये और वहां हमला कर उसके घर में तोड़फोड़ की. मामले की गंभीरता को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल मकेर पहुंची. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में करने के लिये लोगों को काफी समझाया-बुझाया. घटनास्थल पर पहुंचे जिलाधिकारी ने लोगों से शांति की अपील की. बताया जा रहा है कि स्थिति अभी नियंत्रण में है.