छपरा (सारण) : गड़खा थाना की पुलिस द्वारा 2 अगस्त को एक अज्ञात व्यक्ति को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसी दिन उस मरीज की मौत हो गयी, लेकिन अस्पताल के कर्मियों की लापरवाही के कारण शव पड़ा रहा. मरीजों द्वारा बार-बार शिकायत करने के बाद गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम हो सका. पोस्टमार्टम कराने के लिए जब पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल की तो, मृतक की पहचान भी हो गयी
. उसकी पहचान मढ़ौरा निवासी भगुली राय के पुत्र जीतेंद्र राय 35 वर्ष के रूप में हुई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम परिजनों को सौंप दिया. भगवानबाजार थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिलने के तत्काल बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया. उसकी मौत बीमारी के कारण हुई है. उपाधीक्षक डॉ शंभूनाथ सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच करायी जायेगी और लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.