तैयारियों को ले डीएम पदाधिकारियों व बुद्धिजीवियों के साथ की बैठक
छपरा (सदर) : आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में सारण के प्रभारी मंत्री सह बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव झंडोत्तोलन करेंगे. 15 अगस्त को आयोजित होने वाले इस समारोह की तैयारी को लेकर डीएम दीपक आनंद ने मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में इस बार दो टोली में प्रभातफेरी निकालने का निर्णय लिया गया. जिसमें पहली टोली छपरा नगर के गांधी चौक, मौना चौक, नगरपालिका चौक, थाना चौक होते हुए राजेंद्र स्टेडियम में पहुंचेगी. वहीं दूसरी टोली ब्रह्मपुर चौक से गुदरी बाजार, दौलतगंज, धर्मनाथ जी मंदिर, भगवान बाजार, शिव बाजार, अस्पताल चौक से नयी बाजार किनारे होतु हुए राजेंद्र स्टेडियम पहुंचेगी.
महादलित टोलों में झंडोत्तोलन का कार्यक्रम तय करेंगे डीडब्लूओ व वरीय उप समाहर्ता : बैठक में निर्णय लिया गया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महादलित टोलों में झंडोत्तोलन कार्यक्रम के लिए जिला कल्याण पदाधिकारी एवं सामान्य शाखा के वरीय उप समाहर्ता कार्यक्रम निर्धारित करेंगे की कौन झंडोत्तोलन करेगा. वहीं समय एवं चयनित स्थल पर झंडोत्तोलन कराने के लिए गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जायेगी. स्टेडियम में झंडोत्तोलन के समय सिपाही, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट एवं गाइड के साथ-साथ पूर्व सैनिक भी शामिल होंगे.
प्रशासन एवं नागरिक के बीच फुटबॉल मैच होगा आयोजित : स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रशासन एवं नागरिक के बीच फुटबॉल मैच का आयोजन होगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम दोपहर बाद राजेंद्र स्टेडियम में ही होगा. वर्षा होने की स्थिति में कार्यक्रम परिवर्तन की स्थिति में स्थल चयन का जिम्मा जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया गया. बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण, उपाध्यक्ष सुनील राय, डीडीसी सुनील कुमार आदि विभागों के पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे.