Advertisement
गोली से घायल युवक की मौत पर बवाल
दिघवारा : थाना क्षेत्र के बस्ती जलाल गांव में बीते 26 जुलाई को अपराधियों की गोली से घायल 31 वर्षीय हरेन्द्र पंडित की शनिवार को इलाज के क्रम में मौत हो जाने के बाद आक्रोशित लोगों ने बस्ती जलाल के पास सड़क जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों ने हाथ में तख्तियां लिये छपरा-पटना मुख्य मार्ग […]
दिघवारा : थाना क्षेत्र के बस्ती जलाल गांव में बीते 26 जुलाई को अपराधियों की गोली से घायल 31 वर्षीय हरेन्द्र पंडित की शनिवार को इलाज के क्रम में मौत हो जाने के बाद आक्रोशित लोगों ने बस्ती जलाल के पास सड़क जाम कर दिया.
आक्रोशित लोगों ने हाथ में तख्तियां लिये छपरा-पटना मुख्य मार्ग पर प्रशासन विरोधी नारा लगाते हुए पांच घंटों तक सड़क जाम रखा. सड़क जाम रहने से इस मार्ग से गुजरने वाहनों में सवार राहगीरों को भारी परेशानी हुई. गुस्साये लोगों ने इस दौरान आगजनी भी की. उधर हत्या के विरोध में शीतलपुर व बस्ती जलाल बाजार की सभी दुकानें शनिवार को बंद रही.
जाम पर अड़े लोगों ने पुलिस को आड़े हाथों लिया और नारों के सहारे जमकर अपनी भड़ास निकाली. जाम में शामिल लोग हत्या में संलिप्त अपराधियों को अविलंब पकड़ने, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी देने और सरकार द्वारा मृतक के परिजनों को उचित सहायता राशि देने की मांग कर रहे थे. जाम की सूचना मिलते ही दिघवारा सीओ अजय शंकर, मुखिया प्रतिनिधि कौशल सिंह, दिघवारा थानाध्यक्ष सतीश कुमार, दरियापुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय, डेरनी थानाध्यक्ष परशुराम सिंह, नयागांव थानाध्यक्ष संजीत कुमार व परसा थानाध्यक्ष राजरूप राय दल बल के साथ जामस्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को मनाने का प्रयास किया मगर जाम पर अड़े लोग नहीं माने. इसके बाद सोनपुर एसडीओ मदन कुमार व एसडीपीओ मो.अली अंसारी जाम स्थल पर पहुंचे और लोगों को जाम हटाने की अपील की. घंटे भर की बातचीत के बाद एसडीओ ने मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार की राशि समेत कबीर अंत्येष्टी के तीन हजार की राशि उपलब्ध करायी. तब जाकर दिन के तीन बजे जाम हट सका.
बता दें कि 26 जुलाई को अपराधियों ने बस्ती जलाल गांव में स्वर्ण व्यवसायी सुभाष प्रसाद की दुकान से लौटने के क्रम में गोली मारकर हत्या कर दी थी. वही अपराधियों की गोली से घायल ग्रामीण हरेंद्र पंडित को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया था. वहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी. पुलिस अब तक इस मामले में किसी भी अपराधी को पकड़ नहीं सकी है. इससे ग्रामीणों में गुस्सा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement