18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इयरफोन लगा क्रॉसिंग पार की, तो जायेंगे जेल

सख्ती Â मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर चलाया जायेगा विशेष अभियान छपरा(सारण) : इयरफोन लगाकर स्कूल वैन चलाने वाले चालकों के खिलाफ रेलवे क्राॅसिंग पर विशेष अभियान चलाया जायेगा. ऐसे चालकों को पकड़कर जेल भेज दिया जायेगा तथा उन्हें छह माह की सजा भी हो सकती है. इसके साथ ही स्कूल प्रबंधन पर भी कार्रवाई […]

सख्ती Â मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर चलाया जायेगा विशेष अभियान

छपरा(सारण) : इयरफोन लगाकर स्कूल वैन चलाने वाले चालकों के खिलाफ रेलवे क्राॅसिंग पर विशेष अभियान चलाया जायेगा. ऐसे चालकों को पकड़कर जेल भेज दिया जायेगा तथा उन्हें छह माह की सजा भी हो सकती है. इसके साथ ही स्कूल प्रबंधन पर भी कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए रेलवे सुरक्षा बल सभी रेलवे क्रॉसिंग पर विशेष अभियान चलायेंगे. इस बाबत संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे दिया गया है.
रेलवे स्टेशनों पर भी इयरफोन का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. यात्रियों की सुरक्षा तथा इयरफोन के प्रयोग से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है. आम तौर पर मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय वाहन चालक नियमों का पालन नहीं करते. इयरफोन लगाकर तथा मोबाइल पर बात करते हुए वाहनों काे चलाना आम बात हो गयी है.
इससे सड़क पर आने-जाने वाले अन्य वाहनों के बारे में पता नहीं चल पाता है. इससे हादसे का खतरा बना रहता है. इसके चलते कई स्थानों पर दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. इसको गंभीरता से लेते हुए रेल प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है.
मानवरहित क्रॉसिंग पर विशेष नजर
पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-बलिया, छपरा-सिवान तथा पूर्व मध्य रेलवे के छपरा-सोनपुर रेल खंड पर स्थित मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर रेल प्रशासन की विशेष नजर रहेगी. खासकर वैसे रेलवे क्रॉसिंग पर भी खास नजर रखने को कहा गया है जहां ट्रैफिक अधिक है.
सुरक्षा व संरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए रेलवे प्रशासन ने उठाया कदम
क्या है उद्देश्य
संरक्षा नियमों का पालन करना
रेलवे क्रॉसिंग पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकना
रेलवे क्रॉसिंग पर दुर्घटना के कारण उत्पन्न होने वाली विधि-व्यवस्था को नियंत्रित करना
रेल दुर्घटना के कारण होने वाली क्षति पर काबू पाना
रेलवे क्रॉसिंग पार करने वालों को सुरक्षा तथा संरक्षा के प्रति जागरूक करना
क्या कहते हैं अधिकारी
मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश रेलवे सुरक्षा बल को दिया गया है. यह अभियान कई स्थानों पर शुरू भी हो चुका है और अब तक ढाई सौ से अधिक लोग पकड़े जा चुके हैं, जो इयरफोन लगाकर रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहे थे या रेलवे स्टेशनों पर इयरफोन लगाकर घुम रहे थे.
अशोक कुमार, रेलवे जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी मंडल, पूर्वोत्तर रेलवे
यहां चलाया जायेगा अभियान
छपरा-बलिया रेल खंड
छपरा-गोरखपुर रेल खंड
छपरा-सोनपुर रेल खंड
यह अभियान भी चलेगा
मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर चरणबद्ध तरीके से रेलवे फाटक लगाये जायेंगे तथा रेलकर्मियों की तैनाती होगी
दो या दो से अधिक रेलवे क्रॉसिंग नजदीक होने पर एक को बंद कर दिया जायेगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें