छपरा (सदर) : सारण तटबंध के 76.4 किमी पर सरौजा भगवानपुर में गंडक नदी के पानी का दबाव बना हुआ है. तटबंध की सुरक्षा को लेकर जल संसाधन विभाग के पदाधिकारी विगत तीन दिनों से कैंप किये हैं. जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार के अनुसार इस संवेदनशील स्थल पर वे खुद निगरानी […]
छपरा (सदर) : सारण तटबंध के 76.4 किमी पर सरौजा भगवानपुर में गंडक नदी के पानी का दबाव बना हुआ है. तटबंध की सुरक्षा को लेकर जल संसाधन विभाग के पदाधिकारी विगत तीन दिनों से कैंप किये हैं. जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार के अनुसार इस संवेदनशील स्थल पर वे खुद निगरानी रखे हुए है. इसके अलावे एसडीओ, दो कनीय अभियंता तथा 40 मजदूर दिन रात दो शिफ्टों में कार्य कर रहे है.
उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में तटबंध को नहीं टूटने दिया जायेगा.
इसके अलावे जिले के मगरपाल छड़की, सिताब दियारा के अलावे माही नदी में भी जलस्तर बढ़ा है, लेकिन इस स्थिति पूरी तरह नियंत्रित है. मगरपाल छड़की के पास एक दो गांवों में नदी का पानी घुस गया है. जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि किसी भी प्रतिकूल स्थिति से निपटने के लिए सारण तटबंध की दिन रात 80 किलोमीटर की लंबाई में सारण जिले में गश्ती करायी जा रही है, ताकि कहीं भी बांध में रिसाव होता है
तो इसकी सूचना का अदान प्रदान कर कमजोर स्थल को मजबूत किया जा सके. हालांकि मंगलवार को पूरे दिन अधिकतर क्षेत्रों में बारिश नहीं होने के कारण नदियों के जलस्तर में कहीं भी ज्यादा वृद्धि की सूचना नहीं है. जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता ने कहा कि मंगलवार को नदियों का जलस्तर स्थिर रहा है.