23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेशन पर नवजात बच्ची को छोड़ा

छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन के पूर्वी पैदल पुल के नीचे शुक्रवार की सुबह करीब 04:10 बजे लावारिस हालत में एक नवजात बच्ची को राजकीय रेल पुलिस ने बरामद किया. बच्ची की उम्र करीब एक सप्ताह बतायी जाती है. पुलिस ने बरामद नवजात बच्ची के संबंध में बाल कल्याण समिति को सूचित […]

छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन के पूर्वी पैदल पुल के नीचे शुक्रवार की सुबह करीब 04:10 बजे लावारिस हालत में एक नवजात बच्ची को राजकीय रेल पुलिस ने बरामद किया. बच्ची की उम्र करीब एक सप्ताह बतायी जाती है. पुलिस ने बरामद नवजात बच्ची के संबंध में बाल कल्याण समिति को सूचित किया, जिसके बाद विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान छपरा की सुपरिटेंडेंट श्वेता कुमारी ने बच्ची को दत्तक केंद्र के लिए ग्रहण किया.

रेल थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी ने बताया कि बरामद बच्ची की पहचान नहीं हो सकी है. रेल पुलिस के द्वारा बच्ची को बाल संरक्षण पदाधिकारी सुधीर कुमार तथा सीडब्ल्यूसी के सदस्य के समक्ष विधिवत देखभाल एव संरक्षा हेतु सौंपा गया है. आशंका है किसी की अनचाही संतान या बेटी होने के कारण प्लेटफॉर्म पर छोड़ दिया गया है. यह भी शक है कि किसी कुंवारी मां द्वारा जन्म दिये गये शिशु को लोकलाज के कारण के लावारिस हालत में फेंक दिया गया है. इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गरम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें