छपरा (कोर्ट) : मशरक के गंडामन स्थित विद्यालय में हुए मिड डे मील हादसा मामले में बचाव पक्ष द्वारा बहस जारी रखी गयी. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय विजय आनंद तिवारी के न्यायालय में चल रहे गंडामन मामले के सत्र वाद संख्या 811/13 में बचाव पक्ष के अधिवक्ता भोला प्रसाद ने हादसे में मृत बच्चों का पोस्टमार्टम करने वाले दो चिकित्सकों डॉ निगम प्रकाश नारायण तथा डॉ अरुण कुमार सिंह के साथ ही विधि विज्ञान प्रयोगशाला पटना के विशेषज्ञ नीरज कुमार वार्ष्णेय द्वारा कोर्ट के समक्ष दिये गये साक्ष्य पर अपना मंतव्य दिया.
वरीय अधिवक्ता ने उपरोक्त चिकित्सकों व विशेषज्ञ की गवाही को पढ़ उस पर अपनी बहस की. बहस के दौरान उनके सहायक नरेश प्रसाद राय और अभियोजन की ओर से अधिवक्ता समीर कुमार मिश्रा उपस्थित थे. वहीं मामले में आरोपित बनायी गयी विद्यालय की प्रधान शिक्षिका मीना देवी और सह आरोपित अर्जुन राय को मंडल कारा से कोर्ट में प्रस्तुत किया गया, जिन्हें पेशी के उपरांत 18 जुलाई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया.