आस्था. शैलेश बम गत आठ वर्षों से परंपरा का कर रहे हैं निर्वहण
Advertisement
गोपालगंज से देवघर तक पैदल
आस्था. शैलेश बम गत आठ वर्षों से परंपरा का कर रहे हैं निर्वहण परसा में बाबाधाम के पैदल यात्री का हुआ स्वागत परसा : आस्था से लगाव रखनेवाले भक्तों के अलग-अलग अनुष्ठान और त्याग देखने को मिलते हैं. सावन का आगमन होते ही एक अनोखे भक्त को पैदल देवघर जाते देख लोग हैरत में पड़ […]
परसा में बाबाधाम के पैदल यात्री का हुआ स्वागत
परसा : आस्था से लगाव रखनेवाले भक्तों के अलग-अलग अनुष्ठान और त्याग देखने को मिलते हैं. सावन का आगमन होते ही एक अनोखे भक्त को पैदल देवघर जाते देख लोग हैरत में पड़ गये. गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र स्थित लामी चौरा गांव निवासी शैलेश बम आठ वर्षों से गोपालगंज से देवघर बाबाधाम जल चढ़ाने पैदल जाते हैं. बाबा धाम जाने के दौरान थाना क्षेत्र के अंजनी शिव मंदिर में विश्राम के दौरान मंदिर के पुजारी धनालाल दास व अन्य ग्रामीणों से घिरे शैलेश बम ने बताया कि मेरा पैदल बाबाधाम जाने का यह आठवां वर्ष है. 20 दिन बाबा धाम जाने में समय लगता है.
इसके पूर्व भी वे कई धर्म स्थलों कोलकाता के तारकेश्वर नाथ, भूतनाथ कालीमंदिर, ओड़िशा की जगन्नाथ पुरी, ऋषिकेश अादि मंदिरों का दर्शन पैदल कर चुके हैं. शैलेश बम 25 किलो की एक बहुत ही सुंदर और सजी हुई कांवर लेकर चलते हैं. कांवर पर एक छतरी बना है, जो छाया देती है. छतरी पर एक सोलर प्लेट लगी है,
जिससे लाइट जलती है व मोबाइल चार्ज होता है. भजन के लिए एक छोटा रेडियो भी है, जिसकी बैटरी इसी सोलर प्लेट से चार्ज होती है. कोई मन्नत नहीं है. मैं शौक से पैदल जाने और जब तक शरीर स्वस्थ रहेगा और भोले नाथ बुलायेंगे, तब तक प्रयास जारी रहेग. मौके पर अनिल कुमार, प्रभु राय, कलमुद्दीन, जीतेंद्र शर्मा, सिकंदरा शर्मा, उमेश सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement