छपरा (सदर) : जिले के बनियापुर भाग एक से जिला पर्षद के लिए होनेवाले चुनाव के लिए सोमवार को सात नामांकन पत्र भरे गये. सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी सुनिल कुमार के कार्यालय कक्ष में नामांकन को लेकर पूरी अवधि में उम्मीदवारों एवं उनके प्रस्तावकों का आना-जाना लगा रहा. सहायक निर्वाची पदाधिकारी रमेश कमल रत्नम के अनुसार नामांकन पत्र दाखिल करनेवाले उम्मीदवारों में पृथ्वी चौधुर,
सुनित कुमार गुप्ता, निर्मला देवी, टुनटुन सिंह, जितेंद्र कुमार राय, ओम प्रकाश गिरि, रमेश पांडेय शामिल हैं. इसके पूर्व इस जिला पर्षद की सीट के लिए सोमवार को तीन नामांकन पत्र दाखिल हुए थे. जिला पर्षद की इस सीट पर अब तक नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए 15 भावी उम्मीदवारों ने कागजात खरीदे हैं.
प्रशासन को उम्मीदवारों की बढ़ती संख्या को लेकर अंदेशा है कि यदि इस जिला पर्षद सदस्य सीट पर 16 से ज्यादा उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल करते हैं, तो वैसी स्थिति में आयोग को दो इवीएम लगाने की नौबत आयेगी. अभी नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए तीन दिन शेष बचे हैं. ऐसी स्थिति में जिला पर्षद की इस सीट पर उम्मीदवारों की संख्या बढ़ने को लेकर क्षेत्र में भी चर्चा हो रही है.