Advertisement
कार्यक्रमों के लिए होगी हाइटेक सुविधा
छपरा (सदर) : सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक व अन्य गतिविधियों के लिए उपयोगी मजहरूल हक एकता भवन अब नये रूप में दिखेगा. इसे हाइटेक बनाने के लिए नगर पर्षद छपरा के द्वारा 2.11 करोड़ रुपये की योजना को नवंबर माह तक हर हाल में पूरा कर आमजनों के लिए पुन: खोल दिया जायेगा. वर्तमान में एकता […]
छपरा (सदर) : सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक व अन्य गतिविधियों के लिए उपयोगी मजहरूल हक एकता भवन अब नये रूप में दिखेगा. इसे हाइटेक बनाने के लिए नगर पर्षद छपरा के द्वारा 2.11 करोड़ रुपये की योजना को नवंबर माह तक हर हाल में पूरा कर आमजनों के लिए पुन: खोल दिया जायेगा.
वर्तमान में एकता भवन में गतिविधियों पर प्रशासन ने रोक लगा दी है. गत तीन दशकों से विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के लिए लगभग छह सौ लोगों के बैठने व बेहतर कार्यक्रम के आयोजन हेतु इस एकता भवन का उपयोग किया जाता रहा है.
परंतु, इसको बेहतर लुक देने के उद्देश्य से ही जिला प्रशासन ने वर्ष 2015 में जीर्णोद्धार, अत्याधुनिक लाइटिंग के अलावा सुसज्जित पार्किंग आदि की व्यवस्था के लिए राज्य विकास योजना के तहत दो करोड़ 11 लाख रुपये की योजना तैयार की, जिसे संपन्न कराने की जिम्मेवारी जिला शहरी विकास अभिकरण का दी गयी है. डूडा के कार्यपालक अभियंता बताते हैं कि इस भवन को नया लुक देने के लिए, छत, दीवार, चहारदीवारी व पार्किंग आदि का कार्य चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement