बनियापुर : प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में दर्जनों लोग इन दिनों चिकेन पॉक्स से पीड़ित हैं. कन्हौली के 17 वर्षीय धनंजय राय,दस वर्षीय सनोज राय के परिजनों ने बताया कि एकाएक पूरे शरीर पर लाल-लाल दाने निकल आये. तेज दर्द और बुखार होने से स्थिति काफी भयावह हो गयी. स्थानीय स्तर पर इलाज के बाद काफी हद तक सुधार की बात परिजनों ने कही. मगर चिकेन पॉक्स के बढ़ते प्रभाव से आम लोगो में भय है.
अमाव, परसा, मेढूका सहित कई गांवों में चिकेन पॉक्स से लोग प्रभावित हैं. रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरपी सिंह ने बताया कि आमतौर पर चिकेन पॉक्स वायरस के प्रभाव से होने वाली बीमारी है. सावधानी बरतने पर काफी हद तक बीमारी पर काबू पाया जा सकता है.
अपने आस-पास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. वहीं रोग से प्रभावित मरीजों को सार्वजनिक स्थानों पर घूमने से परहेज रखना चाहिए. शरीर पर निकलने वाले दाने जो बाद में घाव का रूप ले लेते हैं, उन्हें एंटीबायोटिक दवाओं के प्रभाव से कम किया जा सकता है.