21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दावत-ए-इफ्तार में दिख रही है गंगा-जमुनी तहजीब

मौसम की मार पर भारी पड़ रहा है भाइयों का प्यार हिंदुओं द्वारा आयोजित हो रहा है दावत-ए-इफ्तार,जुट रही है मुसलमान भाइओं की भीड़ दिघवारा : रमजान के पाक महीने में एक तरफ जहां भीषण गरमी व ऊमस भरा मौसम हजारों रोजेदार भाइयों को परेशान कर रहा है, वहीं हर शाम प्रखंड की कई जगहों […]

मौसम की मार पर भारी पड़ रहा है भाइयों का प्यार

हिंदुओं द्वारा आयोजित हो रहा है दावत-ए-इफ्तार,जुट रही है मुसलमान भाइओं की भीड़
दिघवारा : रमजान के पाक महीने में एक तरफ जहां भीषण गरमी व ऊमस भरा मौसम हजारों रोजेदार भाइयों को परेशान कर रहा है, वहीं हर शाम प्रखंड की कई जगहों पर हिंदू भाइयों द्वारा मुसलमान भाइयों के लिए दिया जाने वाला दावत-ए-इफ्तार शाम की छटा को नूरानी बना रहा है. जब इफ्तार के वक्त जमात में एक साथ हिंदू व मुसलमान भाई बैठते हैं, तो न केवल समाज में कौमी एकता का संदेश जाता हैं बल्कि बेदर्द मौसम से दिन भर हुई परेशानी का दर्द हर शाम अपने ‘भाइयों’ के साथ इफ्तार कर मुसलमान भाई भूल जाते हैं. यूं कहें कि भाइयों के प्यार के आगे मौसम की मार भी फीकी पड़ रही है.
शिद्दत से इफ्तार दे रहे हैं हिंदू भाई : ऐसे तो प्रखंड अधीन क्षेत्रों में हर मुसलमान के घर शाम में रोजा खोलने के लिए इफ्तार का आयोजन होता है, मगर अब बड़ी संख्या में हिंदू भी अपने मुसलमान भाइयों के लिए इफ्तार का आयोजन कर समाज में भाईचारा का संदेश दे रहे हैं. गंगा-यमुनी तहजीब की नजीर पेश करते हुए बबलू भाई ने भी होली ट्रिनिटी मिशन स्कूल में इफ्तार का आयोजन किया, जिसमें सैकड़ों मुसलमान भाइयों के साथ साथ बड़ी संख्या में हिंदू भाई भी शरीक हुए.
ग्रामीण इलाकों में भी इफ्तार का हो रहा आयोजन : नगर के विभिन्न वार्डों के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी जगह-जगह इफ्तार का दौर जारी है. इस बार के इफ्तार की अब तक कि खासियत यह रही कि यह राजनीति से बिल्कुल अछूता दिखा है. सामान्य लोगों द्वारा आयोजित इफ्तार में भीड़ जुटती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें