छपरा (सदर) : सारण के जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के रूप में अनिल कुमार चौधरी ने शुक्रवार को अपना प्रभार ग्रहण कर लिया. उन्होंने यह प्रभार स्थानांतरित डीपीआरओ वीरेंद्र कुमार शुक्ला से ग्रहण किया. इस अवसर पर विभाग के सभी कर्मियों के अलावा मीडियाकर्मी भी उपस्थित थे.
नये डीपीआरओ श्री चौधरी ने कहा कि कर्मचारियों एवं मीडियाकर्मियों के साथ बेहतर सामंजस्य कायम कर सूचनाओं के बेहतर आदान-प्रदान का प्रयास करूंगा. उधर, सारण प्रमंडल के जनसंपर्क उप निदेशक का प्रभार, जो स्थानांतरित डीपीआरओ बीके शुक्ला के जिम्मे था, वह तत्काल रिक्त हो गया है. हालांकि प्रमंडलीय आयुक्त प्रभात शंकर द्वारा इस संबंध में अभी कोई प्रभार से संबंधित पत्र निर्गत नहीं किया गया. मालूम हो कि बीके शुक्ला का स्थानांतरण मुख्यमंत्री के पीआरओ के पद पर हुआ है.