पानापुर : बुधवार को सड़क दुर्घटना में घायल एक छात्र की पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृत छात्र थाना क्षेत्र के धेनुकी गांव निवासी नागेंद्र राय का 15 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार बताया जाता है. शुक्रवार को रंजीत का शव जैसे ही धेनुकी पहुंचा,परिजनों की चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया. मृतक तीन भाइयो में सबसे बड़ा था एवं इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा दी थी. मृत रंजीत के पिता पंजाब में रहते हैं,
जिन्हें सूचना दे दी गयी है. परिजन उनका इंतजार कर रहे हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रंजीत बुधवार को अपनी ननिहाल मलमलिया जा रहा था. एसएच 73 पर खैरवा मंदिर के पास एक पिकअप वैन ने पीछे से उसकी बाइक में टक्कर मार दी. आसपास के ग्रामीण उसे इलाज के लिए पीएचसी बसंतपुर ले गये,जहां उसकी गंभीर स्थिति को देख चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया.