रसूलपुर (एकमा) : मांझी -बरौली पथ पर रसूलपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव के समीप गंडक नहर पुल पर दुर्घटनाओं का सिलसिला लगातार जारी है. बुधवार की अहले सुबह महाराजगंज से मशरक बरात से लौट रही स्काॅर्पियो गंडक नहर पुल से नीचे गिर गयी, जिसमें सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गये.
स्काॅर्पियो छपरा निवासी शिवकुमार राय की बतायी जाती है. बीते मंगलवार को भी गोपालगंज जा रही स्काॅर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हुई थी, जिसमें दो लोग घायल हुए थे. चार दिनों पूर्व भी मशरक से देवढियां जा रही स्काॅर्पियो पुल से नीचे गिर कर दुर्घटना का शिकार हुई थी, जिसमें चार लोगों को गंभीर चोटें आयी थीं. एक सप्ताह के भीतर यह तीसरी घटना है.