लहलादपुर : प्रखंड क्षेत्र के दंदासपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों व ग्रामीणों के बीच हर-हमेशा तू-तू, मैं-मैं होता रहता है. शिक्षकों का बराबर बिलंब से आना दिनचर्या बन चुका है. वहीं, विद्यालय में व्यवस्था के नाम पर भी विवाद जोर पकड़ने लगा है. कभी पानी व शौचालय की व्यवस्था करने, तो कभी एमडीएम में भारी अनियमितता को लेकर हो-हल्ला आम बात हो गयी है. इस विद्यालय में दो मई से ही एमडीएम बंद है,
जिससे बच्चों में नाराजगी तो है ही, अभिभावकों में भी आक्रोश है. इस संबंध में एचएम अमरेंद्र कुमार ने बताया कि विद्यालय के जमीनदाता तथा आसपास के जमीन मालिक द्वारा विद्यालय में शौचालय निर्माण नहीं करने दिया जाता है तथा अज्ञात लोगों द्वारा चापाकलों के हेड खोल लिये जाने तथा उसे क्षतिग्रस्त कर दिये जाने से विद्यालय में पानी की किल्लत हो गयी है,
जिस कारण एमडीएम नहीं बन पा रहा है. इसकी सूचना पदाधिकारियों को दे दी गयी है, जबकि ग्रामीणों का कहना है कि एचएम श्री कुमार द्वारा जान-बूझ कर चापाकलों की मरम्मत नहीं करायी जाती है तथा विलंब से आनेवाले शिक्षक-शिक्षिकाओं पर एचएम का कोई दबाव नहीं है.