अमनौर : ग्रामीणों की शिकायत पर जनवितरण प्रणाली दुकान में मढ़ौरा एसडीओ ने छापेमारी की, जिसमें कई अनियमितताएं सामने आयीं. राशन-केराेसिन वितरण में धांधली बरते जाने पर बुधवार को उपभोक्ताओं ने प्रखंड के हुस्सेपुर डबरा पार जनवितरण प्रणाली विक्रेता मोहरलाल सिंह के यहां हो हंगामा शुरू कर दिया और उक्त शिकायत फोन से मढ़ौरा एसडीओ संजय राय से की. मढ़ौरा एसडीओ संजय राय, अमनौर एमओ मो ईदादुल हक ने मौके पर पहुंच लोगों को समझा कर शांत
Advertisement
पीडीएस दुकान में एसडीओ ने की छापेमारी
अमनौर : ग्रामीणों की शिकायत पर जनवितरण प्रणाली दुकान में मढ़ौरा एसडीओ ने छापेमारी की, जिसमें कई अनियमितताएं सामने आयीं. राशन-केराेसिन वितरण में धांधली बरते जाने पर बुधवार को उपभोक्ताओं ने प्रखंड के हुस्सेपुर डबरा पार जनवितरण प्रणाली विक्रेता मोहरलाल सिंह के यहां हो हंगामा शुरू कर दिया और उक्त शिकायत फोन से मढ़ौरा एसडीओ […]
कराया. वहीं दुकानदार भंडारण पंजी, वितरण पंजी सहित सभी अभिलेख के साथ फरार हो गया. एसडीओ ने उठाव किये गये खाद्यान्न तथा स्टॉक का मिलान किया, जिसमें अनियमितता पायी. जिसको लेकर 22 पैकेट गेहूं एवं 42 पैकेट चावल जब्त कर अमनौर थाने में अमनौर एमओ द्वारा उक्त जनवितरण प्रणाली विक्रेता मोहरलाल सिंह के खिलाफ अमनौर थाने में खाद्य आपूर्ति अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया गया.
दो डीलरों के लाइसेंस रद्द
जनवितरण प्रणाली दुकानदारों द्वारा राशन- केराेसिन के वितरण में अनियमितता बरते जाने को लेकर शेखपुरा पंचायत के दो दुकानों का लाइसेंस रद्द किया गया. उक्त शिकायत की जांच में सत्यता पाने के बाद मढ़ौरा एसडीओ संजय राय ने पैगा शेखपुरा के कल्लू मांझी एवं रामचंद्र राम की जनवितरण प्रणाली दुकान का लाइसेंस रद्द कर दिया. मढ़ौरा एसडीओ संजय राय ने बताया कि सरकार द्वारा चलायी जा रही ऐसी योजनाओं में धांधली बरदाश्त नहीं की जायेगी. ऐसे दुकानदारों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement