23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरमी भी नहीं डिगा सकी उत्साह

ज्यों-ज्यों दिन चढ़ता गया मतदाताओं का उत्साह भी बढ़ता गया. कड़ी धूप और उमस भरी गरमी के बावजूद मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी कतार लगी रही. वोट डालने में आधी आबादी ने भी अपना दमखम दिखा साबित कर दिया महिलाएं सिर्फ रसोई तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि चुनाव में भी उनकी महत्वपूर्ण भागीदारी […]

ज्यों-ज्यों दिन चढ़ता गया मतदाताओं का उत्साह भी बढ़ता गया. कड़ी धूप और उमस भरी गरमी के बावजूद मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी कतार लगी रही. वोट डालने में आधी आबादी ने भी अपना दमखम दिखा साबित कर दिया महिलाएं सिर्फ रसोई तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि चुनाव में भी उनकी महत्वपूर्ण भागीदारी है. बूथों पर पुरुषों की तुलना में महिलाएं कम नहीं थीं.

बनियापुर : मप्रशासन की गतिविधियों से नजरें बचा मतदान के दिन भी उम्मीदवार एवं उनके समर्थक वोटरों को लुभाने का हर संभव प्रयास करते रहे. कहीं बूथ तक मतदाताओं को पहुंचाने के लिए वाहन की व्यवस्था की गयी तो कहीं रास्ते में भोजन का भी प्रबंध किया गया.
चुनाव के दिन तक बदलता रहा मतदाताओं का मिजाज : इस बार के पंचायत चुनाव में खास बात यह देखने को मिली कि वोटर मतदान के एक दिन पूर्व तक प्रत्याशियों के क्रियाकलापों पर नजरें जमाये रहे और अंत में जनता की कसौटी पर तौलने के बाद मतदान करने का निर्णय लिया. कल तक जो मतदाता किसी अन्य उमीदवार के साथ घूमता रहा, मतदान के दिन किसी दूसरे प्रत्याशी के गुणों का बखान कर अपने इष्ट मित्रों एवं रिश्तेदारों को सोच-समझ कर वोट करने की नसीहत देता रहा.
बंद रहीं दुकानें, सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा : मतदान के दिन मुख्य बाजार सहित प्रायः सभी चौक-चौराहे पर दुकानें दोपहर बाद तक भी बंद रहीं. वहीं सड़कों पर ज्यादातर प्रशासनिक अमलों के ही वाहन दौड़ लगाते रहे. मतदान के बाद भी मतगणना बूथ के इर्द-गिर्द ही जमे रहे एवं चुनावी गणित सुलझाते रहे.
शराबबंदी का भी दिखा असर : पूर्व के चुनाव में जहां शराबियों की चांदी कटती रही. वहीं इस बार बूथों पर शराबी नदारद रहे, जिससे आम जनता ने राहत की सांस ली. इन लोगों की कारगुजारियों से एक ओर जहां बहुत सारे मतदाता बूथ पर जाने से कतराते थे. वहीं इस बार खुल कर मतदान किया.
वृद्ध मतदाताओं ने भी दिखाया दम : सामुदायिक भवन से मतदान कर निकलने के बाद अपने जीवन के 75 वसंत देख चुके मदन सिंह काफी खुश दिखे. उम्र के इस पड़ाव में भी मतदान को लेकर काफी उत्सुक दिखे एवं पंचायत चुनाव में अपनी भागीदारी दे अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे. इधर, युवाओ में भी मतदान को लेकर गजब का उत्साह दिखा. खास कर पहली बार वोट करने वाले युवक-युवती मतदान के अधिकार को पा काफी उत्साहित दिखे.
मतदान केंद्र से दो गिरफ्तार : जलालपुर. मतदान में गड़बड़ी फैलाने को लेकर कोपा थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मतदान केंद्रों से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति को कोपा से गिरफ्तार किया गया. वहीं दूसरे को बसडीला बूथ से गिरफ्तार किया गया. वहीं इस दौरान भटवलिया गांव स्थित बूथ संख्या 84-85, वहीं कोपा थाना क्षेत्र के ही धेनुकी व अतकठि 55 एवं 56 पर प्रत्याशियों के बीच नोक-झोंक का भी मामला प्रकाश में आया है.
पीठासीन पदाधिकारी को ग्रामीणों ने पीटा : बनियापुर. मतदान के मिले बैलेट में एक प्रत्याशी के पक्ष में पूर्व से लगी मुहर देख भड़के ग्रामीणों ने पीठासीन पदाधिकारी की जम कर पिटाई के बाद दर्जनों बैलेट फाड़ डाले. मामला सहाजितपुर थाना क्षेत्र के कटसा बूथ का है.
आक्रोशित ग्रामीणों का आरोप था कि मुखिया पद के बैलेट पर पूर्व से ही एक प्रत्याशी के पक्ष में मुहर लगी थी.
वहीं पीठासीन पदाधिकारी ने बताया कि मतदाता की अंगुली में स्याही का निशान लगाने के दौरान स्याही बैलेट पर गिर गयी, जिससे बैलेट पर मुहर लगाने की बात आक्रोशित ग्रामीण कह रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें