अमनौर : प्राथमिक विद्यालय, अमनौर हरनारायण,नोनिया टोला से अमनौर पुलिस ने सोमवार को 35 लीटर अवैध शराब बरामद की. बताते हैं कि विद्यालय में रसोइया झाडू लगा रही थी, तभी सीढ़ी के नीचे उसकी नजर एक 35 लीटर के गैलन पर पड़ी, जो अवैध शराब से भरा हुआ था. इसकी सूचना उसने विद्यालय की शिक्षिका जीनत तारा को दी. विद्यालय में शराब से भरा हुआ 35 लीटर का गैलन देख शिक्षक, बच्चे तथा अभिभावक भौचक रह गये.
इसके बाद शिक्षिका ने इसकी सूचना बीडीओ अमनौर वैभव कुमार को दी, जहां मौके पर एएसआइ अरविंद कुमार सिंह मौके पर पहुंच अवैध शराब बरामद की. हलांकि दो दिन पहले भी महिलाओं की निशानदेही पर अमनौर पुलिस ने अमनौर हाता गांव से बड़ी मात्रा में जमीन के अंदर गाड़ कर रखी गयी अवैध शराब बरामद की थी.