Advertisement
24 घंटे बाद भी नहीं सुलझ सकी हत्या की गुत्थी
अब तक नहीं हुई शव की पहचान धारदार हथियार से रेता गया था गला छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा कचहरी तथा छपरा ग्रामीण स्टेशनों के बीच नेहरू चौक रेलवे क्राॅसिंग से पूरब युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर की गयी हत्या की गुत्थी रेल पुलिस अब तक नहीं सुलझा सकी है. […]
अब तक नहीं हुई शव की पहचान
धारदार हथियार से रेता गया था गला
छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा कचहरी तथा छपरा ग्रामीण स्टेशनों के बीच नेहरू चौक रेलवे क्राॅसिंग से पूरब युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर की गयी हत्या की गुत्थी रेल पुलिस अब तक नहीं सुलझा सकी है. मृत युवक के पास से चाकू भी मिला है, जिससे उसके अपराधी होने की आशंका जतायी जा रही है. 24 घंटे बाद भी शव की पहचान नहीं होने से यह मामला और रहस्यमय होता जा रहा है. आसपास के लोग भी इस घटना के बारे में स्पष्ट रूप से कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं.
अब पुलिस को इस बात की आशंका है कि मारा गया युवक कहीं बाहरी तो नहीं है. इस बिंदु पर भी रेल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. शव की पहचान के लिए रेलवे पुलिस द्वारा स्थानीय पुलिस का सहयोग लिया जा रहा है. लेकिन, स्थानीय जिला पुलिस भी शव की पहचान नहीं कर पा रही है.
बताते चलें कि शुक्रवार की सुबह धारदार हथियार से युवक की गला रेत दी गयी थी. बाद में कुछ स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक के पास से एक चाकू तथा चार सौ रुपये नकद बरामद किया गया. शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद रेल पुलिस द्वारा पहचान कराने के लिए रखा गया है.
व्हाट्सएप पर फोटो जारी
अज्ञात अपराधियों द्वारा मारे गये युवक की शिनाख्त के लिए व्हाट्सएप पर शव की तसवीर जारी की गयी है, परंतु व्हाट्सएप पर भी पहचान नहीं हो पायी है. शव की पहचान नहीं होने से रेल पुलिस की न केवल परेशानी बढ़ गयी है, बल्कि सवाल खड़े हो गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement